Advertisement

जिम्बाब्वे के कप्तान ग्रीम क्रैमर ने बनाया टेस्ट क्रिकेट का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड

31st जुलाई (CRICKETNMORE) - न्यूजीलैंड के खिलाफ क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे के कप्तान ग्रीम क्रैमर के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। टेस्ट क्रिकेट में एक ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड जिसे कोई भी

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma July 31, 2016 • 07:47 AM
Graeme Cremer
Graeme Cremer ()
Advertisement

31st जुलाई (CRICKETNMORE) - न्यूजीलैंड के खिलाफ क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे के कप्तान ग्रीम क्रैमर के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। टेस्ट क्रिकेट में एक ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड जिसे कोई भी कप्तान अपने नाम नही करना चाहेगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ 187 रन लुटाकर क्रैमर टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले कप्तान बन गए हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रैमर ने पहली पारी में 53 ओवर गेंदबाजी की और 187 रन देकर एक विकेट लिए, इसमें चार ओवर मेडन थे। इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी के नाम था। विटोरी ने साल 2010 में भारत के खिलाफ नागपुर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में 58 ओवरों में 3 विकेट देकर 178 रन लिए थे।  आंद्रे रसेल ने गर्लफ्रेंड जेसिम लॉरा से की शादी, देखिए तस्वीरें

Trending


इस लिस्ट में तीसरा नाम भी विटोरी का ही है है जब उन्होंने 2008 में 158 रन दिए थे।

पहली पारी  जिम्बाब्वे के के 164 रनों  पर सिमटने के बाद न्यूजीलैंड ने 6 विकेट पर 576 रन का विशाल स्कोर बनाकर पारी घोषित कर दी। इसके जवाब में दूसरी पारी में मेजबान टीम के पांच बल्लेबाज वापस पवेलियन लौट गए हैं औऱ उस पर पारी से हार का सकंट मंडरा रहा है। 


Saurabh Sharma


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS