'शर्म आनी चाहिए, पैसे के लिए देश को छोड़ देते हो', जेम्स नीशम ने दिया पाकिस्तानी यूजर को जवाब
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जेम्स नीशम (James Neesham) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। जेम्स नीशम को कई बार फैंस के सवालों का जवाब देते हुए देखा गया है। इसी बीच एक पाकिस्तानी यूजर ने जेम्स नीशम को नीचा दिखाते हुए लिखा, 'शर्म आनी चाहिए तुम्हें, पैसे के लिए देश को छोड़ देते हो।'
जेम्स नीशम चाहते तो इसे इग्नोर कर देते और इसका जवाब नहीं देते लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। नीशम ने इस पाकिस्तानी यूजर को जवाब देते हुए लिखा, 'मुझे इस तरह के बहुत सारे मैसेज मिल रहे हैं इसलिए मैं इस बात को स्पष्ट करना चाहता हूं। यह NZ क्रिकेट की वेलफेयर नीति है कि पहली पसंद के खिलाड़ी इस दौरे पर नहीं जाएंगे। मैंने छूट के लिए अनुरोध किया था लेकिन उस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया गया था।'
मालूम हो कि इससे पहले ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां कुछ खिलाड़ी अपने देश को अपने क्लब क्रिकेट के पीछे चुनते हैं, और अपने क्लबों को अपनी सेवाएं देने के लिए इंटरनेशल मैच भी छोड़ देते हैं। न्यूजीलैंड के क्रिकेटर जेम्स नीशम बांग्लादेश और पाकिस्तान का दौरा करने वाली कीवी टीम का हिस्सा नहीं हैं। इसी को लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा था।
क्योंकि नीशम यूएई में आयोजित होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14 वें सीजन के दूसरे भाग में खेलते हुए नजर आएंगे। जेम्स नीशम मुंबई इंडियंस (एमआई) की ओर से आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे बस यही बात कुछ यूजर को खटक रही थी।