ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज से पहले न्यूजीलैंड को झटका, रचिन रविंद्र हुए चोटिल

Updated: Tue, Sep 30 2025 10:07 IST
Image Source: Google

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रवींद्र को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले से पहले चोट लग गई है। ये घटना मंगलवार को बे ओवल, माउंट माउंगानुई में अभ्यास के दौरान हुई, जब वो एक कैच लेने की कोशिश में बाउंड्री पर जाकर टकरा गए। इस टक्कर में उनके चेहरे पर चोट आ गई, जिससे उनका बुधवार को होने वाला मैच खेलना संदिग्ध हो गया।

न्यूजीलैंड टीम के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि रवींद्र की चोट की स्थिति का मूल्यांकन किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “अभी ये कहना जल्दबाज़ी होगी कि वो खेल पाएंगे या नहीं, लेकिन हमें उम्मीद है कि ये सिर्फ एक हल्की चोट है और वो मैदान पर उतरेंगे।”

रवींद्र की स्थिति को देखते हुए कप्तान ने पहले मैच की प्लेइंग इलेवन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने शाम को एक अपडेट में बताया कि रचिन ने कन्कशन (सिर की चोट) का शुरुआती टेस्ट पास कर लिया है, लेकिन उन्हें अभी भी निगरानी में रखा जाएगा। फैसला मैच से पहले लिया जाएगा, जो शाम 7:15 बजे शुरू होना है।

अगर रचिन रवींद्र पहले मैच से बाहर होते हैं, तो टॉप ऑर्डर में टिम रॉबिन्सन, डेवोन कॉनवे, और टिम सीफर्ट बल्लेबाजी की शुरुआत कर सकते हैं। उधर, ऑस्ट्रेलिया को भी झटका लगा है। उनके स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल नेट्स में गेंदबाज़ी करते समय हाथ में फ्रैक्चर होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह विकेटकीपर-बल्लेबाज़ जोश फिलिप को टीम में शामिल किया गया है।

Also Read: LIVE Cricket Score

बता दें कि इस सीरीज के सभी तीन मैच बे ओवल में ही खेले जाएंगे, जो न्यूजीलैंड के इस मैदान पर पहली बार अंतरराष्ट्रीय टी-20 सीरीज है। दोनों टीमों के बीच आखिरी बार टी-20 मुकाबला 2024 की शुरुआत में वेलिंगटन और ऑकलैंड में हुआ था, जहां ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से जीत दर्ज की थी। ये पहली बार था जब चैपल-हैडली ट्रॉफी टी-20 फॉर्मेट में खेली गई। इससे पहले, ये ट्रॉफी आमतौर पर वनडे फॉर्मेट में खेली जाती थी, जिसकी आखिरी सीरीज 2022 में ऑस्ट्रेलिया में हुई थी, जहां मेजबान टीम ने भी 3-0 से जीत दर्ज की थी। न्यूजीलैंड ने आखिरी बार ये ट्रॉफी 2017 में जीती थी, जब उन्होंने वनडे सीरीज में 3-0 से जीत हासिल की थी। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या कीवी टीम इस बार कंगारूओं से पार पा पाती है या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें