VIDEO: न्यूज़ीलैंड क्रिकेट में हो गया गज़ब, खिलाड़ियों की मां, पत्नी और बच्चों ने किया वर्ल्ड कप टीम का ऐलान

Updated: Mon, Sep 11 2023 13:22 IST
Image Source: Google

भारत में 5 अक्टूबर से होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए लगभग सभी टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है और इसी कड़ी में न्यूजीलैंड ने भी अपनी वर्ल्ड कप टीम का ऐलान कर दिया है लेकिन जिस तरह से कीवी टीम का ऐलान किया गया है उसने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है क्योंकि शायद इससे पहले किसी भी टीम का ऐलान इस अंदाज में नहीं हुआ होगा।

आमतौर पर वर्ल्ड कप टीम का ऐलान कप्तान, सेलेक्टर्स या हेड कोच की मौजूदगी में होता है लेकिन न्यूजीलैंड की टीम इस पारंपरिक ढंग से नहीं हुआ बल्कि कीवी टीम का ऐलान सभी खिलाड़ियों के परिजनों ने किया। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया जिसमें कीवी वर्ल्ड कप टीम का ऐलान खिलाड़ियों की पत्नी, मां, बच्चे और यहां तक कि दादी करते हुए नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो की शुरुआत में केन विलियमसन की पत्नी और उनके बच्चे उनका कैप नंबर और उनका नाम लेकर शुरुआत करते हैं और इसके बाद बाकी खिलाड़ियों के परिजन भी इसी तरह से उन खिलाड़ियों के नाम लेते हैं जिन्हें वर्ल्ड कप टीम में चुना गया है। कीवी क्रिकेट बोर्ड का ये तरीका फैंस को बहुत अनूठा और अलग लगा लेकिन इस कदम की सराहना भी की जा रही है। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

वहीं, अगर वर्ल्ड कप के लिए कीवी टीम की बात करें तो केन विलियमसन की टीम में वापसी हुई है और वो कप्तान के रूप में नजर आएंगे। वर्ल्ड कप के लिए न्यूज़ीलैंड की क्रिकेट टीम इस प्रकार है। 

Also Read: Live Score

केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम (उप-कप्तान), डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें