New Zealand को लगा झटका, पाकिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज से बाहर हुए Matt Henry; 22 साल के खिलाड़ी को मिली जगह

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (NZ vs PAK) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका चौथा मुकाबला सोमवार, 23 मार्च को बे ओवल माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इसी बीच कीवी टीम को सबसे बड़ा झटका लगा है। दरअसल, न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज़ मैट हेनरी (Matt Henry) चोटिल होने के कारण पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए फैंस को ये जानकारी दी है। उन्होंने ये बताया है कि मैट हेनरी जो कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल के दौरान अपने दाएं कंधे को चोटिल कर बैठे थे, अभी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं। इतना ही नहीं, मैट हेनरी को बाएं पैर के घुटने पर भी चोट लगी थी जिस वज़ह से वो पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के मैचों नहीं खेल पाएंगे।
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड क्रिकेट ने जब पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अपनी स्क्वाड का ऐलान किया था तब मैट हेनरी को सिर्फ आखिरी दो मैचों के लिए चुना था। उन्हें लगा था कि हेनरी जल्द ठीक हो जाएंगे और एक बार फिर न्यूजीलैंड की जर्सी में धमाल मचाएंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया है। गौरतलब है कि मैट हेनरी ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के लिए 4 मैचों में 10 विकेट चटकाए थे। वो टूर्नामेंट में सबसे सफल गेंदबाज़ थे, ऐसे में ये साफ है कि पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उनका फिट ना होना कीवी टीम के लिए बड़ा झटका है।
ये भी जान लीजिए कि मैट हेनरी की जगह अब कीवी टीम में 22 वर्षीय तेज गेंदबाज़ ज़ाकारी फ़ॉल्क्स को जगह मिली है जो कि शुरुआती तीन मैचों के लिए भी स्क्वाड में बुलाए गए थे। टीम का चुनाव करते हुए फॉल्क्स को आखिरी दो मैचों के लिए चुना गया है। वहीं टीम में एक और बदलाव हुआ है और तेज गेंदबाज़ विल ओरौर्के को काइल जेमीसन की जगह टीम में जगह मिली है।
टी20 सीरीज में 2-1 से आगे है न्यूजीलैंड
बात करें अगर न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच हो रही टी20 सीरीज की तो यहां मेजबान टीम ने शुरुआत दो मैच जीतकर पाकिस्तान पर 2-1 की बढ़त बना रखी है। कीवी टीम ने सीरीज का पहला मैच 9 विकेट और दूसरा मैच 5 विकेट से जीता था।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
हालांकि तीसरे मैच में पाकिस्तान की वापसी देखने को मिली और उन्होंने ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के 205 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 16 ओवर और एक विकेट के नुकसान पर हासिल करके उन्हें धूल चटाई। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि चौथे मैच में भी पाकिस्तानी टीम यही करिश्मा दोहरा पाती है या नहीं। अगर पाकिस्तान की टीम ये मैच जीत जाती है तो सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला कई गुना रोमांचक हो जाएगा।