जनवरी 2026 में इंडिया टूर पर आ सकती है कीवी टीम, टी20 वर्ल्ड कप की होगी तैयारी?

Updated: Thu, Jun 12 2025 18:51 IST
Image Source: Google

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया को एक और अहम मुकाबला मिल सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूजीलैंड की वाइट-बॉल टीम जनवरी 2026 में भारत का दौरा कर सकती है, जहां तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेले जाएंगे। यह सीरीज़ दोनों टीमों के लिए वर्ल्ड कप की तैयारी का हिस्सा मानी जा रही है।

टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2026 से पहले एक बड़ी वाइट-बॉल चुनौती मिल सकती है। द टाइम्स ऑफ़ इण्डिया की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूजीलैंड की टीम जनवरी 2026 में भारत का दौरा कर सकती है। इस दौरे पर कीवियों को तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेलने हैं। बताया जा रहा है कि यह दौरा 11 जनवरी 2026, रविवार से शुरू हो सकता है। न्यूजीलैंड की टीम इससे पहले 2025 के अंत में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक ऑल-फॉर्मेट सीरीज़ खेलेगी और इसके बाद भारत का रुख करेगी।

गौरतलब है कि दोनों टीमों ने इसी साल दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भी खेला था, जहां भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर 9 महीने में अपना दूसरा ICC खिताब जीता था। वहीं न्यूजीलैंड का वाइट-बॉल खिताब जीतने का इंतज़ार अब भी जारी है। पिछली बार जब न्यूजीलैंड ने भारत का वाइट-बॉल दौरा किया था, यानी 2023 की शुरुआत में, तब उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा था। भारत ने उस सीरीज़ में 3-0 से वनडे सीरीज़ और 2-1 से टी20 सीरीज़ अपने नाम की थी।

न्यूजीलैंड का हालिया रिकॉर्ड भी भारत के खिलाफ कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने भारत के खिलाफ पिछले आठ में से सिर्फ एक टी20 मैच जीता है और लगातार सात वनडे मुकाबले हार चुके हैं। इस सीरीज़ को वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों का एक अहम हिस्सा माना जा रहा है, जिसमें भारत की कप्तानी एक बार फिर सूर्यकुमार यादव के हाथों में हो सकती है। इससे पहले भारत का सामना इस साल के अंत में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों से भी होना है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें