NZ vs AUS: इंग्लैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप के लिए न्यूजीलैंड मिला पहाड़ जैसा बड़ा टारेगट, हाथ में 10 विकेट

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
New Zealand off to steady start in chase of 382 ()

क्राइस्टचर्च, 2 अप्रैल (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को जीतने के लिए न्यूजीलैंड की टीम को 340 रनों की जरूरत है। दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को स्टम्प्स तक मेजबान टीम ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 42 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम (25) और जीत रावल (17) नाबाद हैं। 

इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी चौथे दिन नौ विकेट खोकर 352 रनों पर घोषित कर दी। ऐसे में न्यूजीलैंड को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में जीत के लिए 382 रनों की जरूरत थी। दिन का खेल समाप्त होने तक मेजबान ने 42 रन बना लिए हैं और उसे अब 340 रन बनाने हैं। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

तीसरे दिन इंग्लैंड ने स्टम्प्स तक तीन विकेट खोकर 202 रन बनाए थे। ऐसे में चौथे दिन अपनी दूसरी पारी को आगे खेलने उतरी मेहमान टीम ने चौथा विकेट 262 के स्कोर पर डेविड मलान (53) के रूप में गंवाया। इसके बाद इसी स्कोर पर कप्तान जोए रूट (54) भी पवेलिटन लौट गए। 

इस पारी में न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक चार विकेट लेने वाले कोलिन डी ग्रैंडहोमे ने 282 के स्कोर पर बेन स्टोक्स (12) भी ज्यादा देर तक मैदान पर टिकने नहीं दिया और रावल के हाथों कैच आउट कर पवेलियन भेजा। 

इंग्लैंड ने अपने खाते में 18 रन ही जोड़े थे कि स्टुअर्ट ब्रॉड (12) भी ग्रैंडहोमे की गेंद पर ईश सोढी के हाथों लपके गए। इसके बाद, जॉनी बेयरस्टॉ (36) का साथ देने आए मार्क वुड (9) को भी ग्रैंडहोमे ने बोल्ड कर पवेलियन भेजा। 

 

नील वागनर ने इसके बाद इंग्लैंड के नौवें विकेट के रूप में बेयरस्टॉ को हेनरी निकोल्स के हाथों कैच आउट कर पवेलियन की राह दिखाई। बेरयस्टॉ जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 352 था। इसी स्कोर पर मेहमान टीम ने अपनी पारी घोषित कर दी। टीम की ओर से जैक लीच 14 रनों पर नाबाद रहे। 

इस पारी में न्यूजीलैंड के लिए ग्रैंडहोमे के अलावा, वागनर और ट्रैंट बाउल्ट ने दो-दो विकेट लिए। टिम साउथी को एक सफलता हासिल हुई। 

न्यूजीलैंड ने ऑकलैंड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल की थी और ऐसे में उसने इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना रखी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें