न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को झटका, ये गेंदबाज हुआ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर, 10 मैच खेलने वाले खिलाड़ी को किया शामिल
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरूआत से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है, टीम के तेज गेंदबाज बेन सियर्स (Ben Sears) हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार (14 फरवरी) को इसकी जानकारी दी।
बुधवार को कराची में टीम के पहले ट्रेनिंग सेशन के दौरान सियर्स को अपने बाएं हैमस्ट्रिंग में कुछ दर्द महसूस हुआ और उसके बाद किए गए स्कैन में मामूली खिंचाव का पता चला, जिसे ठीक होने में कम से कम दो सप्ताह का समय लगेगा। रिहैब की समय-सीमा के हिसाब से सियर्स केवल दुबई में भारत के खिलाफ टीम के अंतिम ग्रुप ए मैच के लिए ही उपलब्ध होंगे, इसलिए उन्हें टूर्नामेंट में ना खिलाने का फैसला किया गया है।
चैंपियंस ट्रॉफी की आधिकारिक टीम में सियर्स की जगह जैकब डफी को शामिल किया गया है, जिन्हें रिजर्व के तौर पर चुना गया था। डफी पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे ट्राई सीरीज के लिए टीम के साथ पहले से ही शामिल हैं।
बता दें कि 2022 में डेब्यू करने वाले डफी ने न्यूजीलैंड के लिए अभी तक 10 वनडे मैच खेले हैं,जिसमें 18 विकेट चटकाए हैं। वह इस फॉर्मेट में आखिरी बार इस साल की शुरूआत में श्रीलंका के खिलाफ खेले थे।
न्यूजीलैंड टूर्नामेंट में ग्रुप ए का हिस्सा है, जिसमें भारत, पाकिस्तान औऱ बांग्लादेश भी शामिल है। न्यूजीलैंड अपना पहला मैच 19 फरवरी को मेजबान पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी, जो टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच है। इसके बाद 24 फरवरी को उसका सामना बांग्लादेश की टीम से होगा जबकि 2 मार्च को भारत से टक्कर होगी।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड की टीम
Also Read: Funding To Save Test Cricket
मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विल ओ’रुर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, जैकब डफी, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग।