LIVE Match में भयंकर INJURED हुए Blair Ticker, स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा बाहर; अस्पताल में हुए भर्ती
Blair Tickner Injured: न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला (NZ vs WI 2nd Test) वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के पहले दिन बुधवार, 10 दिसंबर को एक बेहद ही दर्दनाक घटना घटी। दरअसल, वेलिंगटन टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज़ ब्लेयर टिकनर (Blair Tickner) फील्डिंग करते हुए बुरी तरह चोटिल हो गए जिसके कारण उन्हें स्ट्रेचर ले लेटकार मैदान से बाहर लेकर जाना पड़ा।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये घटना वेस्टइंडीज की इनिंग के 67वें ओवर में घटी। न्यूजीलैंड के लिए ये ओवर तेज गेंदबाज़ माइकल रे कर रहे थे जिनकी दूसरी गेंद पर कैरेबियाई टीम को बाउंड्री के चार मिलने वाले थे। इसी बाउंड्री को रोकने के लिए ब्लेयर टिकनर ने अपनी पूरी जान फूंक दी और डाइव करके टीम के लिए दो रन बचाए। हालांकि ये दो रन न्यूजीलैंड के लिए काफी महंगे साबित हुए और ब्लेयर टिकनर अपना बाया कंधा चोटिल कर बैठे।
यहां न्यूजीलैंड का ये तेज गेंदबाज़ इतना दर्द में था कि वो बहुत देर तक मैदान पर ही लेटे रहे और फिर मेडिकल टीम ने उन्हें स्ट्रेचल पर लेटाकर मैदान से बाहर निकाला। इस चोट के कारण उन्हें ग्राउंड से सीधा अस्पताल ले जाया गया और वहां भर्ती करवाया गया।
बता दें कि ब्लेयर टिकनर का अचानक चोटिल होना न्यूजीलैंड के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि ये तेज गेंदबाज़ वेलिंगटन टेस्ट के पहले दिन सबसे कामयाब गेंदबाज़ रहा। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए दिन के खेल में 16 ओवर गेंदबाज़ी की और सिर्फ 32 रन देकर वेस्टइंडीज के 4 विकेट लिए। बात करें अगर दिन के खेल की तो वेस्टइंडीज अपनी पहली इनिंग में 205 रनों पर ऑल आउट हुई, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने बिना कोई नुकसान के 24 रन जोड़ लिए हैं।
गौरतलब है कि मौजूदा समय में खिलाड़ियों की चोट कीवी टीम के लिए बड़ा सिरदर्द बनी हुई है। ब्लेयर टिकनर के अलावा मेजबान टीम के कई और बड़े खिलाड़ी भी चोटिल हैं जिनमें मैट हेनरी, लॉक्की फर्ग्यूसन (हैमस्ट्रिंग), विल ओ’रूर्के (पीठ), एडम मिल्ने (टखना), बेन सियर्स (हैमस्ट्रिंग), नाथन स्मिथ (साइड स्ट्रेन), मिचेल सेंटनर (ग्रोन), फिन एलन (पैर), और टॉम ब्लंडेल (हैमस्ट्रिंग) जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
न्यूज़ीलैंड (प्लेइंग XI): टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, मिशेल हे (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, ज़कारी फाउल्केस, ब्लेयर टिकनर, जैकब डफी, माइकल रे।
Also Read: LIVE Cricket Score
वेस्टइंडीज़ (प्लेइंग XI): जॉन कैंपबेल, ब्रैंडन किंग, कावेम हॉज, शाई होप, रोस्टन चेज़ (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, टेविन इमलाच (विकेट कीपर), केमार रोच, जेडन सील्स, एंडरसन फिलिप, ओजे शील्ड्स।