ट्रेंट बोल्ट ने बताया टेस्ट डेब्यू का वाकया,जब फील्डर ने पूछा था कि तुम्हारी मां जानती है कि तुम कौन हो

Updated: Mon, Jun 08 2020 17:24 IST
Twitter

ऑकलैंड, 8 जून | न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने बताया है कि जब उन्हें 2011 में पहली बार टीम में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुना गया था, तब उनके दांतों में तार बंधे हुए थे। बोल्ट ने होबार्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। इस मैच को न्यूजीलैंड ने सात रनों से जीत लिया था।

बोल्ट ने अपनी टीम के साथी काइल जेमिसन के साथ टीम के यूट्यूब चैनल पर पोडकास्ट में कहा, "मैं जब चुना गया था उससे एक सप्ताह पहले मेरे दांतों में तार बंधे हुए थे। मुझे याद है कि मैं दंतों के डॉक्टर के पास गया था और उनसे कहा था कि मैं दांतों में तार के साथ ऑस्ट्रेलिया नही जा सकता।"

उन्होंने कहा, "मुझे विशेष तौर पर यह याद है। मैं वहां बल्लेबाजी करने गया, मैंने अपने आप को पूरी तरह से पैक कर लिया था। मुझे देखर ब्रैड हेडिन न कहा था कि भाई क्या तुम्हारी मां जानती है कि तुम कौन हो।"

बोल्ट ने जब डेब्यू किया तब वह 22 साल के थे। बोल्ट को चोटिल डेनियल विटोरी के स्थान पर टीम में जगह मिली थी। इस समय बोल्ट अपनी टीम के मुख्य तेज गेंदबाज हैं और मौजूदा समय के बेहतरीन गेंदबाजों में गिने जाते हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें