NZ की प्रधानमंत्री का दिल भी हुआ बाग़-बाग़, टीम के चैंपियन बनने पर कहा- 'हम आपकी घर वापसी का इंतज़ार कर रहे हैं'

Updated: Fri, Jun 25 2021 10:44 IST
Image Source: Google

साउथैम्पटन में भारत को धूल चटाने के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की चौतरफा तारीफ हो रही है और पूरी दुनिया से इस टीम के लिए बधाई संदेश आ रहे हैं। केन विलियमसन की टीम ने भारत को आठ विकेट से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है और अब न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री ने खुद उन्हें इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी है।

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न भी अपनी टीम के शानदार प्रदर्शन से खुश हैं। उन्होंने टीम की तारीफ करते हुए कहा है कि कीवी टीम ने देश को गौरवान्वित किया है और इस टीम के लीडर केन विलियमसन पूरे देश के लिए प्रेरणा बन चुके हैं।

एक बयान में अर्डर्न ने कहा, “हमारी पूरी टीम ने न्यूजीलैंड को गौरवान्वित किया है। यह हमारी टीम का भारत जैसी मज़बूत टीम के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। केन विलियमसन और बाकी लीडर्स ने एक शानदार और विनम्र टीम बनाई है जो पूरे न्यूजीलैंड के लिए प्रेरणा बन गई है।"

आगे बोलते हुए कीवी प्रधानमंत्री ने कहा, “कई वर्षों में हमने एक टीम और टीम संस्कृति का विकास देखा है जिसने न्यूजीलैंड क्रिकेट को विश्व की ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। यह जीत उस काम की योग्य परिणति है। हम टीम का घर में स्वागत करने और उनकी सफलता का जश्न मनाने के लिए उत्सुक हैं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें