पहले टी20 में भारत को मिली शर्मनाक हार, रनों के लिहाज से टी-20 मैचों में सबसे बड़ी हार

Updated: Wed, Feb 06 2019 17:04 IST
पहले टी20 में भारत को मिली शर्मनाक हार, रनों के लिहाज से टी-20 मैचों में सबसे बड़ी हार Images (Twitter)

6 फरवरी। न्यूजीलैंड ने बुधवार को वेस्टपैक स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारत को 80 रनों से हरा दिया। यह टी-20 मैचों मे भारत को रनों के लिहाज से अब तक की सबसे बड़ी हार है। भारतीय टीम 7 मई, 2010 को ब्रिजटाउन में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 49 रनों से हारी थी। अब नौ साल के बाद भारत का यह रिकार्ड टूट गया है।  स्कोरकार्ड

कीवी टीम ने हालांकि इससे पहले भी दो बार भारत को बड़ी हार पर मजबूर किया है। 2016 में नागपुर में भारत को कीवी टीम के हाथों 47 और फिर 2017 में राजकोट में 40 रनों से हार मिली थी।

विकेटों के लिहाज से भारत को तीन मौकों पर नौ विकेट से हार मिली है और एक बार वेस्टइंडीज और दो बार आस्ट्रेलिया ने उसे इस अंतर से हराया है। खास बात यह है कि ये तीनों मैच घर से बाहर हुए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें