नंबर 1 बल्लेबाज केन विलियमसन ने चौथा दोहरा शतक जड़कर रचा इतिहास, लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी

Updated: Tue, Jan 05 2021 09:24 IST
New Zealand skipper Kane Williamson

दुनिया के नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अपने करियर का चौथा दोहरा शतक जड़ते ही विलियमसन न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट में सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में तीसरे दिन के खेल के दौरान उन्होंने यह मुकाम हासिल किया।

विलियमसन ने इस मामले में साथी बल्लेबाज रॉस टेलर का रिकॉर्ड तोड़ा। टेलर ने 96 मैचों में 7000 रन पूरे किए थे। वहीं विलियमसन ने इस आंकड़े को सिर्फ 83 मैचों में ही छू लिया है। 

इसके अलावा स्टीफन फ्लेमिंग औऱ रॉस टेलर के बाद विलियमसन टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन पूरे करने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। फ्लेमिंग के नाम 111 टेस्ट में 7172 रन और टेलर के नाम 105 मैच में 7379 रन दर्ज हैं

न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 50+ स्कोर

विलियमसन टेस्ट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा बार 50 से ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 56वीं बार 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है। पूर्व कप्तान फ्लेमिंग ने 111 मैचों मे 55 बार यह कारनामा किया था।

न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा दोहरे शतक

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें