ICC Champions Trophy 2025 के लिए ऐसी होगी न्यूजीलैंड की Strongest Playing XI! कप्तानी करेंगे Mitchell Santner
New Zealand Strongest Playing XI For ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज बुधवार, 19 फरवरी से होने वाला है, यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट के लिए न्यूजीलैंड की बेस्ट प्लेंइंग इलेवन कैसी हो सकती है। गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियंस पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच खेला जाएगा। ये दोनों ही टीमें 'ग्रुप ए' का हिस्सा हैं जिसमें टीम इंडिया (Team India) भी शामिल है।
डेवोन कॉनवे के साथ कौन करेगा ओपनिंग
न्यूजीलैंड का टॉप-ऑर्डर लगभग सेट दिख रहा है, लेकिन हाल ही में टीम के स्टार ओपनर रचिन रविंद्र पाकिस्तान के खिलाफ ट्राई सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे, जिस वजह से फिलहाल ये पक्का नहीं है कि वो ये मुकाबला खेल पाएंगे या नहीं। हालांकि अगर वो फिट होते हैं तो ऐसे में डेवोन कॉनवे के साथ रचिन ही सलामी बल्लेबाज़ी करते दिखेंगे। अगर ऐसा नहीं होता तो विल यंग को कॉनवे के साथ ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है।
उनके अलावा टॉप-4 में केन विलियमसन और डेरिल मिचेल की जगह भी पक्की है। वहीं विकेटकीपर बैटर की भूमिका में टॉम लैथम दिखने वाले हैं। बात करें अगर मिडिल ऑर्डर की तो यहां ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सेंटनर टीम को मजबूती देते नज़र आएंगे। गौरतलब है कि सेंटनर कीवी टीम की कप्तानी भी करेंगे।
ऐसा होगा न्यूजीलैंड का पेस अटैक
कीवी टीम का तेज गेंदबाज़ी आक्रमण हमेशा से ही उनकी ताकत रहा है, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ये थोड़ा कमजोर दिख रहा है। गौरतलब है कि रफ्तार से धमाल मचाने वाले लॉकी फर्ग्यूसन चोटिल हैं और वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड के लिए पहला मैच खेल पाएंगे या नहीं, ये फिलहाल साफ नहीं हैं। हाल ही में उन्होंने ट्राई सीरीज का एक भी मैच नहीं खेला।
इसके अलावा मैट हेनरी न्यूजीलैंड के पेस अटैक को चैपियंस ट्रॉफी में लीड करेंगे, जो कि अपने देश के लिए 87 वनडे मैचों में 155 विकेट चटका चुके हैं। उनके अलावा 23 साल के विल ओरौर्के को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है, जिन्होंने 9 वनडे में न्यूजीलैंड के लिए 14 विकेट चटकाए हैं। अगर फर्ग्यूसन फिट नहीं होते तो ऐसे में 30 वर्षीय जैकब डफी को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है जो कि देश के लिए 11 वनडे मैचों में 19 विकेट चटका चुके हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऐसी हो सकती है न्यूजीलैंड की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
Also Read: Funding To Save Test Cricket
डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र/विल यंग, केन विलियमसन, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन/जैकब डफी, विल ओरौर्के।