वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड की टीम घोषित, तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ड की वापसी

Updated: Tue, Feb 10 2015 11:35 IST
New Zealand ()

क्राइस्टचर्च/नई दिल्ली, 08 जनवरी (CRICKETNMORE) । न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप के लिए अपने टीम की घोषणा कर दी है। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ड ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन की बदौलत 15 सदस्यीय टीम में वापसी की है। बोल्ट ने 2011 में पदार्पण के बाद से 30 टेस्ट खेले हैं लेकिन उन्हें सिर्फ 10 वनडे मैच खेलने का मौका मिला है। अनुभवी तेज गेंदबाज काइल मिल्स को भी युवा मैट हेनरी पर तरजीह दी गई है। मिल्स और बोल्ट के अलावा तेज गेंदबाजी अक्रमण के अन्य सदस्य टिम साउथी, मिशेल मैकलेनाघन और एडम मिल्ने होंगे।

टूर्नामेंट के दौरान 36 बरस के होने वाले बायें हाथ के स्पिनर डेनियल विटोरी को दूसरे स्पिनर की भूमिका निभानी पड़ सकती है क्योंकि टूर्नामेंट के दौरान आलराउंडर और स्पिनर नाथन मैकुलम को तरजीह दी जा सकती है। टीम में एकमात्र हैरानी भरा चयन ग्रांट इलियट का है जिन्हें आलराउंडर के स्थान के लिए जिमी नीशाम पर तरजीह दी गई है। इलियट ने अपना पिछला वनडे नवंबर 2013 में खेला था।

वर्ल्डकप के लिए टीम इस प्रकार है-

ब्रैंडन मैकुलम (कप्तान), कोरी एंडरसन, ट्रेंट बोल्ट, ग्रांट इलियट, मार्टिन गुप्टिल, टाम लैथम, मिशेल मैकलेनाघन, नाथन मैकुलम, काइल मिल्स, एडम मिल्ने, ल्यूक रोंची, टिम साउथी, रोस टेलर, डेनियल विटोरी और केन विलियमसन।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें