पाकिस्तानी पुलिसवालों ने खाई 27 लाख की बिरयानी, 8 दिन तक उड़ाई मौज

Updated: Wed, Sep 22 2021 16:13 IST
Image Source: Google

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने सुरक्षा का हवाला देकर अपना पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया। वहीं इंग्लैंड ने भी पाकिस्तान दौरे से अपने हाथ खींच लिए। पाकिस्तान के खिलाड़ियों और फैंस में मातम पसरा हुआ है वहीं अब इस दौरे से जुड़ी एक ऐसी बात सामने आई है जिसे सुनकर पाकिस्तान को और धक्का लग सकता है।

पाकिस्तानी वेबसाइट में छपी एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि न्यूजीलैंड टीम के आठ दिन तक पाकिस्तान में रुकने के दौरान 27 लाख रुपये की बिरयानी की चपत लग गई। न्यूजीलैंड टीम की सुरक्षा में लगी इस्लामाबाद पुलिस 27 लाख रुपये की बिरयानी खा गई। जिसमें पांच एसपी और कई एसएसपी भी शामिल थे।

न्यूजीलैंड की टीम अपने दौरे के तहत इस्लामाबाद के सेरेना होटल में रुकी हुई थी। खिलाड़ियों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम था और होटल के आसपास परिंदा भी पर ना मार सके इसके लिए इस्लामाबाद कैपिटल टेरेटरी पुलिस के 500 पुलिसवालों को तैनात किया गया था। इन पुलिसवालों के खाने का खर्च 27 लाख रुपए था।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

खबरों का मानें तो न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की सुरक्षा में तैनात पुलिसवाले दिन में 2 बार भरपेट खाना खाते थे। ज्यादातर वह खाने में बिरयानी ही खाते थे। जिसका बिल 27 लाख रुपये है। फाइनेंस विभाग में पास कराने के लिए जब इस बिल को भेजा गया तब यह मामला खुला। बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम 18 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर गई थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें