पाकिस्तान को 95 रन से हराकर न्यूजीलैंड ने 2-1 से जीती सीरीज

Updated: Thu, Jan 21 2016 23:21 IST
तीसरा टी- 20: न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान ()

22 जनवरी, वेलिंगटन (Cricketnmore)। कोरी एंडरसन के ऑलराउंड परफॉर्मेंस की बदौलत न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 95 रन से हराकर टी-20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। एंडरसन ने पहले बल्लेबाजी में कमाल दिखाया औऱ 42 गेंदों में 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 82 रन की पारी खेलकर मेजबान टीम के स्कोर को 196 तक पहुंचाया। इसके बाद गेंदबाजी में 17 रन देकर अहमद शहजाद और शोएब मलिक को अपना शिकार बनाया।

टॉस: पाकिस्तान ने टॉस जीता, पहले फील्डिंग करने का फैसला।

वेन्यू: वेस्टपैक स्टेडियम, वेलिंगटन

न्यूजीलैंड की पारी: टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 196 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। मार्टिन गुप्टिल (42 रन) और कप्तान केन विलियम्सन की सलामी जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े। न्यूजीलैंड की तरफ से कोरी एंडरसन सबसे सफल बल्लेबाज रहे, उन्होंने 42 गेंदों में 82 रन की धमाकेदार पारी खेली। पाकिस्तान के लिए तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने 43 रन देकर दो विकेट लिए, वहीं कप्तान अफरीदी के हिस्से में भी एक विकेट आया।

पाकिस्तान की पारी: विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने कीवी गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए औऱ पूरी टीम केवल 16.1 ओवर में 101 रन पर सिमट गई। सरफराज अहमद एकमात्र बल्लेबाज रहे जो न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने टिक सके, उन्होंने 42 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए ग्रांट इलियन ने 7 रन और एडम मिलने ने 8 रन देकर तीन-तीन विकेट झटके। इनके अलावा कोरी एंडरसन ने दो और ट्रेंट बोल्ट ने एक विकेट लिया।

मैन ऑफ द मैच: कोरी एंडरसन

सीरीज रिजल्ट: न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीती।

टीमें इस प्रकार हैं ( एकादश )

न्यूजीलैंड: मार्टिन गुप्टिल , केन विलियमसन (कप्तान) , कोलिन मुनरो , कोरी एंडरसन , रॉस टेलर, ग्रांट इलियट, ल्यूक रोंची (विकेटकीपर), मिशेल सैटनर , एडम मिलने , मिशेल मैकक्लेनाघन , ट्रेंट बोल्ट

पाकिस्तान : मोहम्मद हफीज , अहमद शहजाद , मोहम्मद रिजवान , शोएब मलिक , उमर अकमल , शाहिद अफरीदी (कप्तान) , इमाद वसीम , सरफराज अहमद (विकेटकीपर), वहाब रियाज , अनवर अली , मोहम्मद आमिर


 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें