श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर न्यूजीलैंड ने बनाई 1-0 की बढ़त

Updated: Fri, Dec 25 2015 22:21 IST
पहला वनडे : न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका ()

26 दिसंबर , क्राइस्टचर्च (Cricketnmore)। श्रीलंका औऱ न्यूजीलैंड के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज का पहला वनडे मैच क्राइस्टचर्च के स्टेडियम पर  खेला जाएगा। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर शनिवार को हागले ओवल मैदान पर खेले गए पहले वनडे मुकाबले में श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 47 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 188 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी कीवी टीम ने मार्टिन गुपटिल (79) और कप्तान ब्रेंडन मैक्लम (55) की तूफानी पारियों की मदद से 21 ओवरों में तीन विकेट गंवाकर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए। गुपटिल और मैक्लम ने 10.1 ओवरों में 108 रनों की साझेदारी के साथ मेजबान टीम की जीत की नींव रखी। गुपटिल ने 56 गेंदों का सामना कर नौ चौके और चार छक्के लगाए।  मैक्लम की 25 गेंदों की पारी में 11 चौके और एक छक्का शामिल है। अगले साल फरवरी में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले मैक्लम ने 23 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया।

मैक्लम और गुपटिल के अलावा न्यूजीलैंड ने टॉम लैथम (18) का विकेट गंवाया। हेनरी निकोलस 21 गेंदों पर पांच चौके लगाकर नाबाद लौटे। रॉस टेलर ने भी नाबाद पांच रन बनाए। श्रीलंका की ओर से मिलिंद श्रीवर्धना ने दो विकेट लिए जबकि तिलकरत्ने दिलशान को एक सफलता मिली। इससे पहले, श्रीलंका ने सभी विकेट गंवाकर 188 रन बनाए। श्रीवर्धना ने सबसे अधिक 66 रनों का योगदान दिया जबकि नुवान कुलासेकरा ने 58 रन जोड़े। श्रीलंका ने एक समय 65 रनों पर छह विकेट गंवा दिए थे लेकिन कुलासेकरा और श्रीवर्धना ने सातवें विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी करते हुए उसे सम्मानजनक योग तक पहुंचाया।

श्रीवर्धना ने 82 गेंदों का सामना कर सात चौके लगाए जबकि कुलासेकरा ने 73 गेंदों की पारी में दो चौके और पांच छक्के लगाए। दुशमंथ चमीरा 13 रनों पर नाबाद लौटे। श्रीलंका के आठ बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सके। न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने चार विकेट लिए जबकि डग ब्रेसवेल ने तीन सफलता हासिल की। मिशेल मैकक्लेनाघन ने भी दो विकेट लिए।


टीमें:

न्यूजीलैंड: ब्रैंडन मैकुलम (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, केन विलियमसन, रोस टेलर, जॉर्ज वर्कर, मिशेल Santner, ल्यूक रोंची (डब्ल्यू), डग ब्रेसवेल, इश सोढ़ी, एडम मिलने, मिशेल मैकक्लेनाघन, हेनरी निकोल्स, मैट हेनरी, टिम साउथी

श्रीलंका: तिलकरत्ने दिलशान, लाहिरू थिरिमाने, Danushka Gunathilaka, दिनेश चांदीमल (डब्ल्यू), एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), मिलिंडा Siriwardana, तिसारा परेरा, नुवान कुलशेखरा, सचित्रा सेनानायके, Dushmantha Chameera, सुरंगा लकमल, अजंता मेंडिस, Kithuruwan Vithanage, चामरा कपुगेदेरा, नुवान प्रदीप जेफरी Vandersay


एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें