न्यूजीलैंड और श्रीलंका टीम ने मिलकर बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

Updated: Sat, Oct 29 2022 17:51 IST
Image Source: Google

न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीम ने मिलकर शनिवार (29 अक्टूबर) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 राउंड मुकाबले में एक शर्मनाक रिरॉर्ड बना दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड के टॉप 3 बल्लेबाज फिन एलेन (1), डेवोन कॉनवे (1) औऱ कप्तान केन विलियमसन (8) सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए गए। जिसके चलते न्यूजीलैंड ने 15 रन के कुल स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए। 

लक्ष्य पाछी करने उतरी श्रीलंका की शुरूआत की शुरूआत खराब रही औऱ 5 रन के कुल स्कोर पर 3 विकेट गिर गए। टॉप 3 बल्लेबाज पथुम निसांका (0), कुसम मेंडिस (4) औऱ धनंजय डी सिल्वा (4) सिंगल डिजिट में ही आउट होकर पवेलियन लौट गए। 

टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक मैच में दोनों टीम के टॉप-3 बल्लेबाज सिंगल डिजिट स्कोर में ही आउट हुए हैं। 

इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 65 रनों से हरा दिया। तीन मैच में दो जीत और एक रद्द मुकाबले के साथ न्यूजीलैंड की टीम ग्रुप 1 की पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर बनी हुई है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए, इसके जवाब में श्रीलंक 19.2 ओवरों में 102 रनों पर ऑलआउट हो गई। 

Also Read: Today Live Match Scorecard

न्यूजीलैंड की जीत के हीरो रहे ग्लेन फिलिप्स और ट्रेंट बोल्ट। धमाकेदार शतक जड़ते हुए फिलिप्स ने 64 गेंदों में 10 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 104 रन की पारी खेली। वहीं बोल्ट ने अपने कोटे के चार ओवरों में 13 रन देकर 4 विकेट लिए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें