New Zealand vs West Indies 2nd ODI Match Prediction: न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार, 19 नवंबर को मैकलीन पार्क, नेपियर में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार सुबह 06:30 AM बजे से शुरू होगा।

Advertisement

गौरतलब है कि मौजूदा वनडे सीरीज का पिछला मुकाबला क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जिसे मेजबान टीम न्यूजीलैंड ने 270 रनों का लक्ष्य डिफेंड करते हुए वेस्टइंडीज से 7 रनों से जीता। इसी के साथ उन्होंने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऐसे में अब कीवी टीम की निगाहें दूसरा ODI जीतकर सीरीज को सील करने पर टिकी होंगी, वहीं दूसरी तरफ वेस्टइंडीज नेपियर में जीत हासिल करके सीरीज को बराबर करना चाहेगी।

Advertisement

NZ vs WI 2nd ODI: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - बुधवार, 19 नवंबर 2025
समय - 06:30 IST
वेन्यू - मैकलीन पार्क, नेपियर

McLean Park, Napier Pitch Report

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच दूसरा ODI मुकाबला मैकलीन पार्क, नेपियर में खेला जाएगा जहां टॉस जीतने वाली टीम रन चेज़ करना खूब पसंद करती है। गौरतलब है कि इस मैदान पर अब तक कुल 50 वनडे मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 26 रन चेज़ और 20 रन डिफेंड करने वाली टीमों ने जीते। बता दें कि नेपियर के मैदान पर वनडे में पहली इनिंग का औसत स्कोर 235 रन रहा है।

Advertisement

NZ vs WI ODI Head To Head Record

कुल - 69
न्यूजीलैंड - 31
वेस्टइंडीज - 31
बेनतीजा - 07

NZ vs WI 2nd ODI : Where to Watch?

Advertisement

न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले सभी वनडे मुकाबले भारतीय क्रिकेट फैंस टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और OTT प्लेटफॉर्म सोनी लिव ऐप पर इन्जॉय कर सकते हैं।

NZ vs WI 2nd ODI: Player to Watch Out For

न्यूजीलैंड की टीम से मिचेल सेंटनर, काइल जेमीसन, और मैट हेनरी स्टार प्लेयर्स हो सकते हैं जिन पर सभी की निगाहें रहेंगी। वहीं बात करें वेस्टइंडीज टीम की तो शाई होप, जायडेन सील्स और रोमारियो शेफर्ड अपने प्रदर्शन से कमाल कर सकते हैं।

Advertisement

New Zealand vs West Indies 2nd ODI Probable Playing XI

New Zealand 2nd ODI Probable Playing XI: डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), रचिन रविंद्र, विल यंग, डेरिल मिचेल/हेनरी निकोल्स/मार्क चैपमैन, टॉम लैथम (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), जैकरी फॉल्क्स, काइल जेमीसन, जैकब डफी, मैट हेनरी।

West Indies 2nd ODI Probable Playing XI: जॉन कैंपबेल, एलिक अथानाज़े, कीसी कार्टी, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, रॉस्टन चेज़, जस्टिन ग्रीव्स, रोमारियो शेफर्ड, शमर स्प्रिंगर, मैथ्यू फोर्ड, जायडेन सील्स।

Advertisement

New Zealand vs West Indies Today's Match Prediction

न्यूजीलैंड की टीम वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला जीतने के लिए फेवरेट रहेगी।

NZ vs WI 2nd ODI Match Prediction, NZ vs WI Pitch Report, Today's Match NZ vs WI, NZ vs WI Prediction, NZ vs WI Predicted XIs, Cricket Tips, NZ vs WI Pitch Report, Today Match Prediction, Today Cricket Match, Playing XI, Pitch Report, Injury Update of the match between New Zealand vs West Indies

Also Read: LIVE Cricket Score
Advertisement

Disclaimer: यह आर्टिकल लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है।

लेखक के बारे में

Nishant Rawat
Nishant Rawat - A cricket Analyst and Cricket fan who is covering cricket for the last 2 years. His analytical skills and stats are bang on and they reflect very well in match previews and article reviews. One can reach him at +91 - 8826184472 Read More
ताजा क्रिकेट समाचार