हेमिल्टन में घातक गेंदबाजी के आगे भारतीय टीम हुई बेबस, 8 विकेट से न्यूजीलैंड की एक तरफा जीत

Updated: Thu, Jan 31 2019 11:04 IST
Twitter

31 जनवरी। चौथे वनडे में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराकर वनडे सीरीज में पहली जीत अर्जित करने में सफल रही। न्यूजीलैंड टीम ने केवल 2 विकेट खोकर 93 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।

गौरतलब है कि भारत की टीम केवल 92 रन पर आउट हो गई थी। न्यूजीलैंड के तरफ से हेनरी निकोलस ने नाबाद 30 रन और रॉस टेलर ने 37 रन बनाकर नाबाद रहे।  स्कोरकार्ड

इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम 92 रनों पर सिमट गई।  यह वनडे मैचों में भारत का सातवां न्यूनतम स्कोर है। भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने सबसे अधिक नाबाद 18 रन बनाए। भारत के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर सके।

न्यूजीलैंड की ओर से ट्रैंट बाउल्ट ने 21 रन देकर सबसे अधिक पांच विकेट लिए जबकि कोलिन ग्रैंडहोम को तीन सफलता मिली।

नोट► यह वनडे में सबसे ज्यादा गेंद रहते भारत की सबसे बड़ी हार है। न्यूजीलैंड ने भारत को 212 गेंद शेष रहते हराया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें