BREAKING: भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले न्यूजीलैंड को तगड़ा झटका, ये धाकड़ खिलाड़ी हुआ बाहर

Updated: Wed, Jan 08 2020 09:56 IST
Google Search

8 जनवरी,नई दिल्ली। भारत के खिलाफ होने वाली पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचो की सीरीज से पहले मेजबान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम चोटिल होकर इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के दौरान लैथम के उंगली टूट गई थी। ऑस्ट्रेलिया द्वारा चौथे दिन दूसरी पारी घोषित करने से पहले आखिरी कैच पकड़ने के दौरान उन्हें ये चोट लगी थी।   

इस चोट के कराण वह करीब 4 हफ्तों के लिए टीम से बाहर हो गए हैं। जिसके चलते वह भारत के खिलाफ ऑकलैंड में 24 जनवरी से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज नहीं खेल पाएंगे। वह भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट औऱ वनडे सीरीज के लिए टीम में वापसी कर सकते हैं।

बता दें कि लैथम से पहले तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट औऱ लॉकी फर्ग्यूसन भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हुए थे। 

भारत के लिए टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा अगले हफ्ते के अंत में हो सकती है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें