निकोलस पूरन ने तूफानी पारी में 10 गेंदों में बना डाले 48 रन, एक साथ तोड़ा फिंच-बटलर और डी कॉक का महारिकॉर्ड

Updated: Mon, Aug 07 2023 01:38 IST
Image Source: Google

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने रविवार (6 अगस्त) को भारत के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में तूफानी अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। प्लेयर ऑफ द मैच रहे पूरन ने 40 गेंदों में 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 67 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 48 रन 10 गेंदों में सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए बनाए। इस पारी के दौरान पूरन ने कुछ खास रिकॉर्ड बनाए। 

तोड़ा एरॉन फिंच का रिकॉर्ड

पूरन भारत के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनके भारत के खिलाफ 505 रन हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एरॉन फिंच का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने भारत के खिलाफ 500 टी-20 इंटरनेशऩल रन बनाए थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें