निकोलस पूरन इतिहास रचने से सिर्फ 2 SIX दूर, तोड़ देंगे महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का महारिकॉर्ड

Updated: Tue, Aug 27 2024 15:34 IST
Image Source: Twitter

West Indies vs South Africa 3rd T20I: वेस्टइंडीज के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) के पास बुधवार (28 अगस्त) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में होने वाले तीसरे औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला 12.30 AM से शुरू होगा। 

पूरन अगर इस मैच में दो छक्के जड़ लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों की लिस्ट में ब्रायन लारा को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। 

पूरन ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 158 मैच की 147 पारियों में 220 छक्के जड़े हैं, वहीं लारा ने 430 मैच की 521 पारियों में 221 छक्के जड़े हैं। इस लिस्ट में क्रिस गेल (563) पहले औऱ कीरोन पोलार्ड (234) दूसरे नंबर पर हैं। 

वहीं टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में कॉलिन मुनरो को पछाड़कर चौथे नंबर पर पहुंचने के लिए 11 छक्के जड़ने की दरकार है। इस फॉर्मेट में मुनरो ने 428 मैच की 409 पारियों में 548 छक्के जड़े हैं, वहीं पूरन के नाम 353 मैच की 329 पारियों मे 538 छ्क्के दर्ज है।  

इसके अलावा 35 रन बनाते ही टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर पहुंच जाएंगे।  फिलहाल लेंडल सिमंस ने 292 मैच की 288 पारियों मे 7756 रन बनाए हैं, वहीं पूरन अभी तक 7722 रन बना चुके हैं। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

पूरन ने सीरीज के पहले मैच में 26 गेंदों में 65 रन की तूफानी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी।  वहीं दूसरे मुकाबले में 19 गेंदों में 19 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे थे। 
गौरतलब है कि तीन मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। इस मुकाबले में मेजबान टीम की निगाहें क्लीन स्वीप करने पर होंगी, वहीं साउथ अफ्रीका जीत के साथ सीरीज समाप्त करना चाहेगी।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें