निकोलस पूरन ने तूफानी पचासा जड़कर मचाया कोहराम, 13 गेंदों में ठोक डाले 58 रन, देखें VIDEO

Updated: Sat, Nov 26 2022 12:25 IST
निकोलस पूरन ने तूफानी पचासा जड़कर मचाया कोहराम, 13 गेंदों में ठोक डाले 58 रन, देखें VIDEO (Image Source: Google)

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) आबू धाबी टी-10 लीग (Abu Dhabi T10 League) में तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा रहे हैं। शुक्रवार (25 नवंबर) नॉर्दर्न वॉरियर्स (Northern Warriors) के खिलाफ को खेले गए मुकाबले में डेक्कन ग्लैडिएटर्स (Deccan Gladiators) की कप्तानी करते हुए पूरन ने लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा और टीम को दूसरी जीत दिलाई।  

पूरन ने 250 स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में 80 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने दस चौके (40 रन) और तीन छक्के (18 रन) जड़े। यानी 58 रन उन्होंने 13 गेंदों में सिर्फ चौकों-छक्कों से ही बना डाले।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लैडिएटर्स पूरन के अर्धशतक की बदौलत निर्धारित 10 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए। उनके अलावा टॉम कोहलर-कैडमोर ने 16 गेंदों में नाबाद 32 रन की पारी खेली।  

इसके जवाब में वॉरियर्स की टीम 10 ओवर में 114 रन ही बना सके। ओपनिंग बल्लेबाज एडम लिथ ने 22 गेंदों में पांच चौकों और चार छक्कों की बदौलत 51 रन बनाए। बाकी किसी बल्लेबाज ने उनका साथ नहीं निभाया।

पूरन ने इससे पहले टीम आबू धाबी के खिलाफ खेले गए मैच 33 गेंदों में नाबाद 77 रन बनाए थे।

बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज पहले ही राउंड में बाहर हो गई थी। टूर्नामेंट में पूरन का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा था। हाल ही में पूरन ने वेस्टइंडीज के वनडे औऱ टी-20 टीम की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया। 

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

इसके अलावा 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाले आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें टीम से रिलीज कर दिया है। हैदराबाद की टीम ने मेगा ऑक्शन में पूरन को 10.75 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम देकर खरीदा था। इस सीजन के ऑक्शन पर कई टीमों की निगाहें पूरन को खरीदने पर होंगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें