भारत को हराने के लिए बांग्लादेश की टीम चलेगी ऐसी'रणनीति'

Updated: Sat, Mar 17 2018 14:39 IST

17 मार्च, कोलंबो (CRICKETNMORE)। कोलंबो में भारत और बांग्लादेश के बीच निदास ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला जाएगा। बांग्लादेश की टीम जीत अंदाज में श्रीलंका को हराकर फाइनल में प्रवेश करी है उससे पूरी बांग्लादेश की टीम का आत्मविश्वास चरम पर होगा।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

ऐसे में क्रिकेट फैन्स के लिए निदास ट्रॉफी का फाइनल काफी दिलचस्प होने वाला है। गौरतलब है कि लीग मैच में बांग्लादेश की टीम को भारत ने हराया है लेकिन फाइनल में बांग्लादेश की टीम पूरी तरह से जोश के साथ मैदान पर उतरने वाली है।

आपको बता दें कि खासकर बांग्लादेश के लिए भारत से मुकाबला करना किसी बड़ी प्रतिद्वंद्विता  से कम नहीं रहता है। बांग्लादेश खेमा जब कभी भी भारत के खिलाफ मैदान पर उतरता है तो भारत को हराने के लिए हर तरह की रणनीति का इस्तमाल करने की कोशिश करता है।

बांग्लादेश खेमा को अभी भी साल 2015 में मेलबर्न में खेले गये क्वार्टर फाइनल मैच की यादें किसी कांटे की तरह चूभती है। बांग्लादेशी टीम का मानना है कि क्वार्टर फाइनल में अंपायरों ने कुछ ऐसे फैसले लिए थे जिसके कारण ही बांग्लादेश को हार मिली थी। 

इस हार का बदला लेने के लिए बांग्लादेश की टीम काफी समय से सोच रही है। अब जब निदास ट्रॉफी के फाइनल में बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ मैदान पर उतरने वाली है तो उस हार का बदला लेने के ईरादे के साथ मैदान पर उतरेगी।

बांग्लादेशी प्रशंसक करते हैं बदतमीजी

बांग्लादेशी प्रशंसक भी मैच को लेकर कई तरह की तरकीबें निकाल कर भारतीय टीम पर अपना गुस्सा निकालते हैं।

आपको याद हो कि बांग्लादेशी प्रशंसकों ने भारतीय खिलाड़ियों की फोटो शॉप के जरिये गलत अंदाज  में सोशल साइट्स पर वायरल करी थी तो वहीं बांग्लादेशी बॉलर तस्कीन अहमद के हाथ में एमएस धोनी का कटा हुआ सिर पकड़ा कर सोशल नेटवर्क पर वायरल किया था। 

हालांकि बांग्लादेश की टीम हमेशा से मैदान पर भारत के खिलाफ फीसड्डी साबित रही है। ऐसे में ये फाइनल में बांग्लादेश की टीम क्या रणनीति अपनाती है ये देखना काफी दिलचस्प होगा।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

टीमें इस प्रकार हैं :

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, जयदेव उनादकट, युजवेंद्र चहल, विजय शंकर, शार्दुल ठाकुर, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, लोकेश राहुल, अक्षर पटेल, दीपक हुड्डा और मोहम्मद सिराज में से.

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकर रहीम, तमीम इकबाल, महमूदुल्लाह, रुबेल हुसैन, शब्बीर रहमान, सौम्या सरकार, नाजमुल इस्लाम, लिट्टन दास, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, मेहदी हसन, इमुएल कायेस, अरीफुल हक, नुरूल हसन, अबू हैदर रोनी और अबू जायेद में से.

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें