क्या BBL खेलने वाले निखिल ने कार में किया लड़की का रेप? लड़की ने रो-रो कर बताई आप बीती

Updated: Wed, Mar 27 2024 18:04 IST
Image Source: Google

बिग बैश लीग 2023-24 (बीबीएल) में होबार्ट हरिकेंस के लिए खेलने वाले निखिल चौधरी गलत कारणों के चलते सुर्खियों में आ गए हैं। निखिल पर एक महिला का रेप करने का आरोप लगाया गया है। उन पर मई 2021 में एक नाइट बार में एक महिला के साथ रेप करने का मुकदमा चल रहा है। महिला पक्ष ने टाउन्सविले की जिला अदालत को बताया है कि फ्लिंडर्स स्ट्रीट पर निखिल की कार में लड़की के साथ बलात्कार किया गया था।

इस दौरान वो लड़की गंभीर रूप से घायल भी हो गई और उसके शरीर से काफी खून भी बह रहा था। महिला की मां ने भी उक्त घटना की पुष्टि करते हुए अदालत को बताया कि वो रात में लगभग 11.30 बजे सो गई थी और इस घटना के तुरंत बाद सुबह 3.11 बजे वो अपनी बेटी की कॉल मिस कर गई। जब वो उठी तो करीब 3.55 बजे वो अपनी बेटी के पास पहुंची।

महिला की मां ने अदालत को बताया, "मैं ज्यादा कुछ नहीं सुन सकी क्योंकि वो रो रही थी, वो परेशान लग रही थी। मैंने उससे पूछा कि वो क्यों रो रही है तो उसने कहा कि वो शायद अदालत जाएगी। उसने मुझे बताया कि वो इस लड़के से नाइट क्लब में मिली थी और क्लब के बाद वो बाहर घूम रहे थे। उसने बताया कि वो उसके साथ क्लब से बाहर गई थी और उसके साथ कार में भी बैठी थी।"

एक फोरेंसिक विशेषज्ञ, निकोल एटकिन्स ने बताया कि वो निर्णायक रूप से ये नहीं बता सकते कि क्या अपराधी ने वास्तव में महिला पर हमला किया है या नहीं। फ़िलहाल, निखिल अपना अपराध स्वीकार कर रहा है। बचाव पक्ष के बैरिस्टर ने विशेषज्ञ से पूछा कि क्या ये जानने के लिए कोई निर्णायक अवलोकन है कि महिला कैसे घायल हुई, जिस पर विशेषज्ञ ने कहा कि उसको प्रदान की गई जानकारी से पता चलता है कि हमला चोटों का कारण हो भी सकता है और नहीं भी। कांस्टेबल एलेक्जेंड्रा स्मिथ, जिन्होंने घटना के बारे में भी बात की, ने अदालत को बताया कि लड़की शराब के प्रभाव में नहीं थी।

स्मिथ ने कहा, “वो किसी प्रभाव में नहीं दिखीं। वो सुसंगत थी और ठीक चल रही थी और अच्छा बोल रही थी और शराब से प्रभावित नहीं थी। उसने मुझे बताया कि वो एक आदमी के साथ एक वाहन के अंदर थी और उस आदमी ने उसका यौन उत्पीड़न किया।”

Also Read: Live Score

इस मामले में ये देखना दिलचस्प होगा कि आगे क्या होता है क्योंकि अगर चौधरी इस केस में दोषी पाए गए तो उनका करियर लगभग खत्म हो जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें