WATCH: कौन है ये रफ्तार का सौदागर ? हैट्रिक लेकर मचाया कोहराम
पाकिस्तान में चल रहे नेशनल टी-20 कप में लाहौर ब्लूज़ ने रावलपिंडी को 64 रन से हराकर सुपर आठ चरण में अपनी पहली जीत दर्ज हासिल कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए लाहौर ब्लूज़ ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 166 रन बनाए। इसके बाद रफ्तार के सौदार निसार अहमद ने हैट्रिक सहित पांच विकेट लेकर रावलपिंडी को 17.4 ओवर में सिर्फ 102 रन पर समेट दिया।
इस मैच में हैट्रिक लेकर निसार लाइमलाइट में आ गए हैं और पाकिस्तानी फैंस उन्हें नेशनल टीम में शामिल करने तक की मांग कर रहे हैं। 166 रनों का पीछा कर रही रावलपिंडी की शुरुआत खराब रही और टीम ने पावरप्ले के अंदर ही तीन विकेट खो दिए। निसार ने शुरुआती ओवरों में दो विकेट लेकर अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और उसके बाद 18वें ओवर में हैट्रिक लेकर टीम की जीत की औपचारिकता को पूरा कर दिया।
इस हैट्रिक के अलावा निसार ने टी-20 क्रिकेट में अपना पहला पांच विकेट लेने का कारनामा भी दर्ज किया। निसार ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ पांच रन देकर पांच विकेट लिए और उन्हें उनकी इस धारदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। निसार के अलावा लेग स्पिनर उस्मान कादिर ने दो विकेट लिए, जबकि उम्मेद आसिफ और काशिफ भट्टी ने एक-एक विकेट लिया।
Also Read: Live Score
निसार ने अभी तक पाकिस्तान के लिए डेब्यू नहीं किया है लेकिन जिस तरह से वो घरेलू क्रिकेट में धमाका कर रहे हैं उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि नेशनल टीम का रास्ता उनके लिए अब ज्यादा दूर नहीं है। हारिस रऊफ के टेस्ट क्रिकेट खेलने से मना करने के बाद सेलेक्शन कमेटी उनके विकल्प पर जरूर गौर कर सकती है।