निसांका की शानदार पारी से श्रीलंका ने हॉन्गकॉन्ग को 4 विकेट से हराया, एशिया कप में हासिल की लगातार दूसरी जीत
Sri Lanka vs Hong Kong Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के आठवें मुकाबले में श्रीलंका ने हॉन्गकॉन्ग को 4 विकेट से मात देकर जीत दर्ज की। हॉन्गकॉन्ग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रन बनाए, जिसमें निजाकत खान ने नाबाद 52 रन बनाए। श्रीलंका के लिए पथुम निसांका ने 44 गेंदों पर 68 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम को जीत की राह दिखाई। हांगकांग के कप्तान यासिम मुर्तजा ने अंत के ओवरों में श्रीलंका को दबाव में जरूर डाला, लेकिन हसरंगा और शनाका ने अंत में टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
सोमवार (15 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के आठवें मुकाबले में श्रीलंका ने हॉन्गकॉन्ग को 4 विकेट से हराकर जीत दर्ज की। इस मैच में हॉन्गकॉन्ग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रन बनाए थे।
टॉस जीतकर गेंदबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम को पहली सफलता 41 के स्कोर पर जीशान अली (23) के रूप में मिली। इसके बाद बाबर हयात (4) और कप्तान यासिम मुर्तजा (5) भी जल्दी आउट हो गए। हालांकि, अंशुमन रथ (48) और निजाकत खान (52 नाबाद) ने पारी को संभाला। निजाकत ने 36 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और अंत तक टिके रहे। श्रीलंका की ओर से दुष्मंथा चमीरा ने 2 विकेट लिए जबकि वानिंदु हसरंगा और दासुन शनाका को 1-1 सफलता मिली।
150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत साधारण रही। कुसल मेंडिस (11) और कामिल मिशारा (19) जल्दी आउट हो गए, लेकिन पथुम निसांका ने जिम्मेदारी लेते हुए एक छोर से टिके रहकर 44 गेंदों में 68 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए।
हालांकि, श्रीलंका की पारी बीच में लड़खड़ा गई और टीम ने 9 रन के भीतर 4 विकेट गंवा दिए। यासिम मुर्तजा ने लगातार दो गेंदों पर निसांका (68) और कुसल परेरा (20) को आउट करके मैच में रोमांच पैदा कर दिया।
लेकिन अंत में दासुन शनाका (नाबाद 6) और वानिंदु हसरंगा (नाबाद 20) ने मिलकर श्रीलंका को लक्ष्य तक पहुंचाया। श्रीलंका ने 18.5 ओवर में 153/6 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।
Also Read: LIVE Cricket Score
हॉन्गकॉन्ग की ओर से यासिम मुर्तजा ने 2 विकेट लिए, जबकि आयुष शुक्ला, ऐजाज खान और अतीक इकबाल को 1-1 विकेट मिला।