आखिर दिल्ली की टीम क्यों छोड़ने जा रहे हैं नितिश राणा ? जानिए बवाल की वजह

Updated: Sat, Aug 12 2023 15:21 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान रहे नितिश राणा सुर्खियों में हैं। दरअसल, दिल्ली राज्य टीम ने नितीश राणा को कप्तानी से हटाकर यश ढुल्ल को कप्तान बना दिया है जिसके बाद राणा ने दिल्ली क्रिकेट को छोड़ने का फैसला किया है। सिर्फ राणा ही नहीं पिछले रणजी ट्रॉफी सीजन में दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ध्रुव शौरी ने भी दिल्ली जिला क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) की मांग की है।

इसका मतलब ये है कि आगामी रणजी सीजन में ये दोनों खिलाड़ी किसी और राज्य के लिए रणजी ट्रॉफी खेल सकते हैं। डीडीसीए के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने शुक्रवार को इस खबर की पुष्टि की। इसके साथ ही मनचंदा ने ये भी कहा कि इन दोनों क्रिकेटरों से संपर्क करके ये पता लगाया जाएगा कि वो ऐसा कदम क्यों उठाना चाहते हैं।

संयुक्त सचिव ने इस मामले पर बोलते हुए कहा, 'डीडीसीए निश्चित रूप से उनसे रुकने का अनुरोध करेगा क्योंकि दोनों वरिष्ठ खिलाड़ी हैं और उन्होंने दिल्ली क्रिकेट में बहुत योगदान दिया है। लेकिन अंतिम निर्णय उनका ही रहेगा। यदि वो रुकने के लिए सहमत नहीं होंगे तो हम निश्चित रूप से उन्हें जाने देंगे।''

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule, Teams And Squads

हालांकि, ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या राणा और शौरी अनुरोध पर रुकते हैं या नहीं। पिछले राणाजी सीजन में शौरी के 859 रन बनाने के बावजूद दिल्ली नॉकआउट के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। वो मयंक अग्रवाल (990), अर्पित वासवदा (907) और अनुष्टुप मजूमदार (867) के बाद चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। ये पूछे जाने पर कि क्या उनकी शिकायतों का समाधान किया जाएगा, सचिव ने कहा कि डीडीसीए चयन मामलों के बारे में कैसे बात कर सकता है। ये पूरी तरह से चयन समिति पर निर्भर करता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें