IPL मिनी ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स में हुआ नितीश राणा का ट्रेड, RR में पहुंचे डोनोवन फरेरा

Updated: Sat, Nov 15 2025 11:40 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2026 की रिटेंशन डेडलाइन नज़दीक आते ही टीमों ने ट्रेड मार्केट में तेज़ी ला दी है और इसी कड़ी में दिल्ली कैपिटल्स ने बड़ा कदम उठाते हुए नितीश राणा को राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड कर अपने स्क्वॉड में शामिल किया है। घरेलू क्रिकेट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व कर चुके राणा लंबे समय से आईपीएल का अहम हिस्सा रहे हैं। कप्तानी का भी अनुभव रखने वाले राणा ने 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की अगुवाई की थी, जब श्रेयस अय्यर चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।

दिल्ली की इस डील के बदले राजस्थान को डोनोवन फरेरा मिले हैं, जो हाल के महीनों में साउथ अफ्रीका के लिए कई प्रभावशाली प्रदर्शन कर चुके हैं। पाकिस्तान दौरे पर उन्होंने टीम की कमान भी संभाली थी। फरेरा निचले क्रम में तेज़तर्रार बल्लेबाज़ी और तुरंत मैच का रुख बदलने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं, ये एक ऐसा पहलू है जिसमें राजस्थान पिछली बार संघर्ष करता नज़र आया था।

इसी वजह से फरेरा का आगमन टीम की निचले क्रम की कमज़ोरियों को दूर करने में अहम साबित हो सकता है। राजस्थान रॉयल्स पिछले कुछ समय से ट्रेड मार्केट में खासी सक्रिय रही है। पिछले सीज़न में नौवें स्थान पर रहने के बाद टीम ने बड़े स्तर पर बदलाव शुरू किए। इसी ट्रेड विंडो में रॉयल्स ने एक सनसनीखेज़ कदम उठाते हुए संजू सैमसन को रवींद्र जडेजा और सैम कुरेन के बदले दूसरी टीम में भेज दिया था। फरेरा भी उस सूची में शामिल हो गए हैं, जिनका शुरुआती करियर रॉयल्स की प्रणाली से जुड़ा रहा है।

फरेरा के आने के बाद टीम जल्द ही अपने कई विदेशी खिलाड़ियों को रिलीज़ कर सकती है। टीम पहले ही विदेशी कंटिंजेंट के अधिक बोझ से जूझ रही है और कुरेन के ट्रेड होने के बाद दबाव और बढ़ गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षणा और क्वेना मफ़ाका जैसे खिलाड़ियों पर टीम से बाहर होने का ख़तरा मंडरा रहा है।

Also Read: LIVE Cricket Score

दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स इस ट्रेड से अपनी बल्लेबाज़ी को नई दिशा देने की कोशिश करेगी। राणा के आने से दिल्ली को अपने बल्लेबाज़ी क्रम में अधिक स्थिरता मिलेगी और केएल राहुल को पारी की शुरुआत में कुछ अतिरिक्त आज़ादी भी मिल सकती है। साथ ही भारतीय बल्लेबाज़ों की गहराई टीम को गेंदबाज़ी संयोजन में भी नए प्रयोग करने की सुविधा देगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें