जेम्स एंडरसन ने नील वैग्नर को आउट कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा 0 पर आउट करने वाले गेंदबाज बने

Updated: Sat, Jun 12 2021 19:19 IST
Image Source: Twitter

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन नील वैग्नर (Neil Wagner) को आउट कर अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। पारी का अपना पहला विकेट चटकाते हुए एंडरसन ने नील वैग्नर को आउट कर 0 के स्कोर पर पवेलियन भेजा। 

एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार बल्लेबाजों को 0 पर आउट करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने अपने करियर में 105वीं बार यह कारनामा किया है। ग्लेन मैक्ग्राथ ने अपने करियर में खेले गए 124 मैचों की 243 पारियों में 104 बार बल्लेबाजों को 0 के स्कोर पर आउट किया है। 

टेस्ट क्रिकेट के दो सबसे सफल गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न ने अपने पूरे करियर में 102-102 बार बल्लेबाजों को 0 पर आउट किया है। 

यह मुकाबला एंडरसन के लिए काफी खास रहा है। अपने करियर के इस 162वें मुकाबले के साथ वह इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। साथ ही वह पहले दुनिया के पहले गेंदबाज बने हैं ,जिसने टेस्ट क्रिकेट में 300 पारियों में गेंदबाजी की है। 

एंडरसन (617) टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अनिल कुंबले (619) को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंचने की कगार पर हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें