भारतीय टीम में कोई मतभेद नहीं : गांगुली

Updated: Fri, Jun 26 2015 05:57 IST

कोलकाता, 25 जून (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने गुरुवार को उन खबरों का खंडन किया, जिनमें कहा गया था कि बांग्लादेश के हाथों एकदिवसीय श्रृंखला में मिली शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम के भीतर मतभेद उठ खड़े हुए हैं। गांगुली ने पत्रकारों से कहा, "जब भी कोई टीम हारती है और अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं करती तो ऐसी बातें सुनाई पड़ती हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि टीम के भीतर ऐसा कोई मतभेद नहीं है, जैसा कि बताया जा रहा है।"

भारतीय टीम बुधवार को क्रिकेट के इतिहास में पहली बार बांग्लादेश के हाथों तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज 1-2 से हार गई, जिसके बाद टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने टीम में निर्णायक प्रणाली पर सवाल उठाए थे।

कोहली के बयान के कारण ही टीम के भीतर मतभेद की अफवाहें उड़ीं।

कोहली ने कहा था, "हमने जिस अंदाज में खेला उससे मैं खुश नहीं हूं। हम निर्णय लेते समय संदेह में थे, जो मैदान पर भी नजर आया।"

कोहली के बयान के बाद सुरेश रैना और रविचंद्रन अश्विन ने खुलकर कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का समर्थन किया, जबकि धौनी के निजी कोच ने हार के पीछे टीम के अंदर गुटबाजी को कारण बताया।

बांग्लादेश के खिलाफ भारत की हार पर निराशा व्यक्त करते हुए गांगुली ने जीत के लिए बांग्लादेश को सारा श्रेय दिया।

उन्होंने कहा, "यह निराशाजनक रहा। लेकिन बांग्लादेश ने शानदार क्रिकेट खेला इसलिए जीत का श्रेय उन्हें देना चाहिए।"

ऐजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें