आर्थिक संकट में क्रिकेट वेस्टइंडीज,इतने महीनों से खिलाड़ियों को नहीं मिली मैच फीस

Updated: Thu, Apr 23 2020 20:04 IST
Twitter

बारबाडोस, 23 अप्रैल| वेस्टइंडीज में क्रिकेटरों को इस साल जनवरी से उनकी मैच फीस नहीं मिली है क्योंकि कोरोनावायरस के कारण क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) को इस समय आर्थिक रूप से काफी संघर्ष करना पड़ रहा है। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, वेस्टइंडीज की पुरुष टीम को आयरलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज और फरवरी-मार्च में श्रीलंका दौरे की मैच फीस नहीं दी गई है।

इस बीच, महिला खिलाड़ियों को आस्ट्रेलिया में फरवरी-मार्च में टी 20 विश्व कप में खेले गए चार मैचों की मैच फीस भी बाकी है।

डब्ल्यूआईपीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉनी ग्रेव ने कहा, " क्रिकेट वेस्टइंडीज इस समय वित्तीय रूप से मुश्किल दौर से गुजर रहा है। इन खिलाड़ियों को हम भुगतान करने की कोशिश कर रहे हैं। हमारे सभी अनुबंधित खिलाड़ियों को उनके वेतन और भत्ते मिले हैं और कुछ खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि और मैच फीस मिली है। अभी भी कुछ खिलाड़ियों का पैसा बकाया है और हम इसे प्राथमिकता के आधार पर भुगतान करने कोशिश कर रहे हैं। "

डब्ल्यूआईपीए के सचिव वेन लुईस ने कहा कि खिलाड़ियों की राशि दी जा चुकी है लेकिन मैच फीस का भुगतान नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा, " अनुबंधित खिलाड़ियों के मासिक वेतन और भत्ते दे दिए गए हैं। समस्या यह है कि प्रथम श्रेणी प्रतियोगिताओंमें रिटेन खिलाड़ियों को अभी तक आठ दौर की मैच फीस नहीं दी गई है।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें