कोहली-डी विलियर्स जैसे बल्लेबाजों को छकाने वाले इस खिलाड़ी ने कहा,भारत के लिए खेलना सबसे बड़ा सपना

Updated: Wed, Apr 01 2020 11:37 IST
BCCI

जयपुर, 1 अप्रैल | राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर श्रेयस गोपाल ने मंगलवार को कहा कि उनका सपना भारत के लिए खेलना है लेकिन वह इसके बारे में लगातार सोच कर अपने ऊपर किसी तरह का दबाव नहीं ले रहे हैं।

गोपाल ने राजस्थान के पोडकास्ट 'द रॉयल्स' में अपनी टीम के गेंदबाजी कोच ईश सोढ़ी से बात करते हुए कहा कि उनका सपना भारत के लिए खेलना है और वह अपनी जगह पाने के लिए कड़ी मेहनत करने को तैयार हैं।

लेग स्पिनर ने कहा, "मैं भारत के लिए खेलना चाहता हूं चाहे कोई भी प्रारूप हो। अगर मैं भारत के लिए खेल सका तो मुझे काफी गर्व होगा। मैं इसके लिए अपने ऊपर ज्यादा दबाव नहीं बनाना चाहता हूं। मैं आईपीएल का लुत्फ लेता हूं। मैं कड़ी मेहनत करता हूं। साथ ही मैं भारत के लिए खेलना चाहता हूं।"

कोरोनावायरस के कारण आईपीएल के 13वें सीजन को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है। इसकी शुरुआत पहले 29 मार्च से होनी थी, लेकिन कोरोनावायरस के कारण ऐसा नहीं हो सका।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें