IND vs NZ 3rd Test: मुंबई टेस्ट में नहीं होगा रैंक टर्नर पिच, देख लीजिए वानखेड़े में कैसा रहा है टेस्ट इंटरनेशनल का रिकॉर्ड

Updated: Wed, Oct 30 2024 17:57 IST
Image Source: Google

IND vs NZ 3rd Test Pitch Report: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों के वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका तीसरा और आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार, 1 नवंबर से खेला जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तीसरे टेस्ट के लिए एक रैंक टर्नर पिच नहीं बनाई गई है।

TOI की रिपोर्ट्स की माने तो वानखेड़े टेस्ट के शुरुआती दिन बैटिंग के लिए काफी अच्छा पिच रहने वाला है। वहीं दूसरे दिन से स्पिनर्स के लिए पिच से कुछ मदद मिलनी शुरू होगी। एक सूत्र ने इस पर जानकारी देते हुए कहा, 'ये एक अच्छा ट्रैक होगा। मौजूदा समय में यहां पिच पर कुछ घास है। यहां टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाज़ी के लिए मदद होने की उम्मीद है, लेकिन दूसरे दिन से स्पिनरों को टर्न मिलेगा।' 

गौरतलब है कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अब तक 28 टेस्ट इंटरनेशनल खेले गए हैं जिसमें से 11 पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं। वहीं 9 पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने अपने नाम किये हैं। यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 334 रन रहा है, वहीं दूसरी इनिंग में ये 337 रन, तीसरी इनिंग में 207 रन और चौथी इनिंग में 128 रन हो जाता है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ये भी जान लीजिए कि वानखेड़े में टेस्ट का सर्वाधिक स्कोर 631 रन रहा है जो कि टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2016 में बनाया था। इस मैच में विराट कोहली ने 235 रन ठोके थे। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि विराट एक बार फिर टीम इंडिया के लिए ये कारनामा कर पाते हैं या नहीं। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैच जीतकर 2-0 की बढ़त बनाते हुए ये अपने नाम कर ली है। ऐसे में टीम इंडिया वानखेड़े में जीत हासिल करके कम से कम सीरीज को एक पॉजिटिव एंड देना चाहेगा। हालांकि ऐसा होता है या नहीं, ये तो समय ही बताएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें