केकेआर के खिलाफ मैच से पहले आया दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच रेयान हैरिस का बड़ा बयान

Updated: Fri, Oct 02 2020 22:48 IST
Image Credit: BCCI

दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच रेयान हैरिस का करना है कि उनकी टीम को शनिवार को कोलकाता नाइट राइर्ड्स के साथ होने वाले मुकाबले के साथ जीत की पटरी पर लौटना होगा और वह इसके लिए तैयार है। हैरिस ने कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उनकी टीम अपना श्रेष्ठ नहीं दे सकी थी लेकिन अब वह उस पल को भूलकर और उससे सबक लेकर आगे निकल चुकी है।

हैरिस ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "वह हार निराशाजनक थी। हम अपना श्रेष्ठ नहीं दे सके लेकिन हम इससे उबरने के लिए तैयार हैं। हमें सनराइजर्स के खिलाफ किसी भी हाल में अपना श्रेष्ठ देना होगा।"

हैरिस ने कहा कि कोलकाता के खिलाफ उनकी टीम का मुकाबला शानदार होगा। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 23 बार मुकाबले हुए हैं, जिनमनें से 10 बार दिल्ली की जीत हुई है और 13 बार कोलकाता जीता है।

दोनों ही टीमों ने अब तक इस सीजन में तीन मैच खेले हैं और दोनों ही टीमों के दो में जीत और एक में हार मिली है।

देखें प्रीव्यू  - दिल्ली कैपिटल्स v कोलकाता नाइट राइर्ड्स
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें