World Cup 2023: क्या रियाटरमेंट से यू-टर्न लेने वाले हैं बेन स्टोक्स? सुन लीजिए इंग्लिश खिलाड़ी का फ्यूचर प्लान
World Cup 2023: आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत में खेला जाएगा। इस बड़े टूर्नामेंट का पहला मैच 5 अक्टूबर को मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड और पिछले वर्ल्ड कप में रनर अप रही टीम न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अपनी टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन इस वर्ल्ड कप के बाद बेन स्टोक्स ने बड़ा फैसला किया और वनडे क्रिकेट से संन्यास लेते हुए 19 जुलाई 2022 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 50 ओवर क्रिकेट में अपना आखिरी मैच खेला।
बेन स्टोक्स वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब टेस्ट क्रिकेट में इंग्लिश टीम की अगुवाई कर रहे हैं। वहीं स्टोक्स इंग्लैंड टी20 टीम का भी अहम सदस्य हैं। इसी बीच इंग्लिश मीडिया के अनुसार ऐसा माना जा रहा था कि आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 को ध्यान में रखते हुए यह धाकड़ ऑलराउंडर 50 ओवर क्रिकेट में वापसी कर सकता है। हालांकि अब खुद बेन स्टोक्स ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है।
दरअसल, बेन स्टोक्स ने यह साफ कर दिया है उनका 50 ओवर क्रिकेट के लिए अपने रिटायरमेंट से यू-टर्न लेने का कोई भी प्लान नहीं है। स्टोक्स ने इस पर बातचीत करते हुए कहा, मैं रिटायरमेंट (वनडे क्रिकेट) ले चुका हूं। मैं एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट के बाद छुट्टियां मनाने जाऊंगा। फिलहाल मैंने सिर्फ इतना ही सोचा है।
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
बता दें कि फिलहाल इंग्लिश टीम अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज खेल रही है। एशेज सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला आज यानी 27 जुलाई (गुरुवार) से लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम इस मैच किसी भी हाल में जीत हासिल करना चाहेगी, क्योंकि सीरीज के चार मुकाबले पूरे होने के बाद मेजबान टीम इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया से 2-1 से पीछे है।