भारत- इंग्लैंड वनडे सीरीज से पहले फैंस के लिए बुरी खबर, कोरोना के कारण MCA ने लिया बड़ा फैसला

Updated: Sun, Feb 28 2021 12:00 IST
India vs England ODI, Image Source: Google

भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे में खेले जाने वाली तीन वने मैचों की सीरीज के आयोजन को महाराष्ट्र सरकार ने हरी झंडी दे दी है। हालांकि 23, 26 औऱ 28 मार्च को होने वाले इन मुकाबलों में दर्शकों को आने की इजाजत नहीं होगी, जिसकी वजह है राज्य में कोरोना के बढ़ते मामले।

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के अध्यक्ष विकास काकातकर की मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष मिलिंद नार्वेकर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और पर्यटन और पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे के साथ बैठक के बाद यह फैसला लिया गया।

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने शनिवार (27 फरवरी) को एक बयान जारी कर कहा, "महाराष्ट्र में वर्तमान में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए, माननीय मुख्यमंत्री से इनपुट्स के बाद, यह निर्णय लिया गया कि बिना दर्शकों के इन मैचों के आयोजन की अनुमति दी जाएगी।” 

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट के बाद पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज खेली जाएगी, जिनका आयोजन इस मैदान पर ही होगा। इसके बाद पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में वनडे सीरीज खेली जाएगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें