भारत-पाकिस्तान के वर्ल्ड कप मुकाबले को लेकर BCCI का बड़ा बयान आया सामनें

Updated: Tue, Feb 26 2019 17:30 IST
Google Search

नई दिल्ली, 26 फरवरी (CRICKETNMORE)| पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना द्वारा आंतकी ठीकानों पर किए गए हमले के बाद अब यह चर्चा का विषय बन गया है कि क्या वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान के साथ मैच खेलना चाहिए या नहीं। 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारियों ने हालांकि इस मामले को लेकर अभी सरकार के साथ कोई बातचीत नहीं की है, लेकिन एक अधिकारी ने कहा है कि यदि सरकार चाहती है कि भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ मैच खेलना बंद कर दे तो बोर्ड सरकार के आदेशों का पालन करेगा। 

यह भी सुझाव दिया गया था कि विदेशी खिलाड़ियों को आईपीएल और पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में से किसी एक लीग को चुनने का विकल्प देने की बात कही थी। 

हालांकि बोर्ड की आम बैठक में सीओए के बाकी दो सदस्यों ने इसे गलत करार देकर रद्द कर दिया। उनका मानना है कि विदेशी खिलाड़ियों को दो देशों के निजी मामले में शामिल करना सही नहीं है

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें