38 साल के नौमान अली ने 11 विकेट लेकर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, पाकिस्तान टेस्ट इतिहास में ऐसा करने वाले पहले स्पिनर बने
Pakistan vs England 2nd Test: पाकिस्तान के 38 वर्षीय स्पिनर नौमान अली (Noman Ali) ने इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में अपनी शानदार गेंदबाजी से धमाल मचा दिया। नौमान ने इस मैच में कुल 11 विकेट हासिल किए। जिसमें दूसरी पारी में 16.3 ओवर में 46 रन देकर 8 विकेट हासिल किए और इसके साथ ही उन्होंने खास रिकॉर्ड बना दिया।
ऐसा करने वाले पाकिस्तान के पहले स्पिनर
नौमान पाकिस्तान के 72 साल के टेस्ट इतिहास के पहले स्पिनर बन गए हैं, जिन्होंने एक मैच की चौथी पारी में आठ विकेट लेने का कारनामा किया है। इससे पहले चौथी पारी में बेस्ट प्रदर्शन का रिकॉर्ड पूर्व तेज गेंदबाज सरफराज नवाज के पास है। नवास ने 1979 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए टेस्ट की चौथी पारी में 86 रन देकर 9 विकेट लिए थे।
52 साल बाद हुआ ऐसा
नौमान के अलावा इस मैच में उनके साथी स्पिनर साजिद खान ने 9 विकेट हासिल किए। टेस्ट क्रिकेट में 52 साल के बाद ऐसा हुआ है जब एक मैच सभी 20 विकेट सिर्फ दो गेंदबाजों ने मिलकर लिए हैं।
टेस्ट मैच में सभी 20 विकेट लेने वाले दो गेंदबाज
एम नोबल (13) और एच ट्रंबल (7) बनाम इंग्लैंड, मेलबर्न, 1902
सी ब्लाइथ (11) और जी हर्स्ट (9) बनाम ऑस्ट्रेलिया, बर्मिंघम, 1909
बी वोगलर (12) और ए फॉल्कनर (8) बनाम इंग्लैंड, जो'बर्ग, 1910
जे लेकर (19) और टी लॉक (1) बनाम ऑस्ट्रेलिया, मैनचेस्टर, 1956
एफ महमूद (13) और खान मोहम्मद (7) बनाम ऑस्ट्रेलिया, कराची, 1956
बी मैसी (16) और डेनिस लिली (4) बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स, 1972
नौमान अली (11), साजिद खान (9) बनाम इंग्लैंड, मुल्तान, 2024
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड क 152 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। सीरीज का तीसरा औऱ आखिरी टेस्ट मैच 24 अक्टूबर से रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम मे खेला जाएगा।