SA20 : नूर अहमद ने दूसरे ही मैच में डाल दी 'बॉल ऑफ द टूर्नामेंट', बिखर गई विल जैक्स की गिल्लियां
Noor Ahmed Bowled Will Jacks: डरबन सुपर जायंट्स ने शुक्रवार (10 जनवरी) को डरबन के किंग्समीड में खेले गए SA20 2025 के दूसरे मुकाबले में प्रिटोरिया कैपिटल्स को 2 रन से हराकर जीत के साथ शुरुआत की। केन विलियमसन (Kane Williamson) और वियान मुल्डर (Wiaan Mulder) ने बल्ले से टीम के लिए अहम पारियां खेली तो वहीं, नूर अहमद ने दो विकेट लेकर गेंद से मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई।
नूर ने प्रिटोरिया कैपिटल्स के दोनों ओपनर्स को आउट करके सुपर जायंट्स की मैच में वापसी करवाई। इन दो विकेटों में ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज़ और विल जैक्स के विकेट शामिल थे। विल जैक्स तो जिस गेंद पर आउट हुए उसे फैंस बॉल ऑफ द टूर्नामेंट तक कह रहे हैं।
दरअसल, कैपिटल्स को SA20 के इतिहास में सबसे बड़े स्कोर का पीछा करना था और उनके ओपनर्स ने इस चैलेंज को स्वीकार भी किया। सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज और विल जैक्स ने पहले विकेट के लिए 154 रनों की साझेदारी करके अपनी टीम को जीत के दरवाजे तक पहुंचा दिया था और जब ऐसा लग रहा था कि वो आसानी से ये मैच जीत जाएंगे तभी नूर अहमद का जादू देखने को मिला।
सबसे पहले उन्होंने गुरबाज को आउट किया और उसके बाद विल जैक्स भी नूर के सामने घुटने टेक गए। ये 15वें ओवर की चौथी गेंद थी जो कि नूर ने फुल-लेंथ गेंद फेंकी थी और पड़ने के बाद ये गेंद ऐसी स्पिन हुई कि विल जैक्स के होश उड़ गए। वो बोल्ड होने के बाद हैरान रह गए कि ये वो कैसे आउट हो गए। इस विकेट के बाद विकेटों का गिरना ऐसा शुरू हुआ कि कैपिटल्स ने जीती हुई बाज़ी गंवा दी।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपरजायंट्स की टीम ने 4 विकेट क नुकसान पर 209 रन बनाए। जिसमें टॉप स्कोरर रहे विलियमसन ने 40 गेंदों में 3 चौकों औऱ 2 छ्ककों की मदद से नाबाद 60 रन की पारी खेली। वहीं मुल्डर ने 19 गेंदों में नाबाद 45 रन बनाए. जिसमें 4 चौके और 3 छक्के जड़े। इसके अलावा ओपनिंग बल्लेबाज ब्राइस पार्सन्स ने 28 गेंदों में 47 रन औऱ मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने 20 गेंदों में 33 रन बनाए।