बारिश से बाधित मैच में 33 रन से हारे कैप कोबरा
19 सितंबर।रायपुर (CRICKETNMORE) । केन विलियमसन के ताबड़तोड़ नाबाद शतक की बदौलत बारिश से बाधित मैच में नॉदर्न डिस्ट्रिक्ट ने डकवर्थ लुईस नियम की मदद से केप कोबरा को 33 रन से हरा दिया। बारिश के कारण दूसरी पारी में केवल 7.2 ओवर का ही खेल हो पाया जिसमें केप कोबरा ने 2 विकेट के नुकसान पर 44 रन बनाए। नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट ने अपना शानदार खेल जारी रखते हुए चैंपियंस लीग 2014 में लगातार चौथी जीत दर्ज करी है। केन विलियमसन ने 49 गेंदों में 8 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 101 रन की पारी खेली औऱ पारी के अंत तक क्रीज पर रहे। चैंपियंस लीग के इतिहास में यह सबसे तेज सेंचुरी है। शतकीय पारी के लिए विलियमसन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी नॉदर्न डिस्ट्रिक्ट की बहुत शानदार रही। केन विलियमसन और एंटोन देवसिच ने पहली विकेट के लिए 140 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी करी। 13वें ओवर में रॉबिन पीटरसन ने देवसिच को रन आउट कर के इस साझेदारी को तोड़ा। आउट होने से पहले देवसिच ने 46 गेंदों में 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 67 रन बना चुके थे,उनके अलावा बी.जे वाटलिंग ने 32 रन की पारी खेली। अंत में नॉदर्न डिस्ट्रिक्ट की पारी थोड़ी लड़खड़ाई और डैनियल फ्लीन(0),स्कॉट स्टाइरिश(0) और डेरिल मिशेल(0) तीन खिलाड़ी अपना खाता भी नहीं खोल पाए। अंत तक टिके रहे विलियमसन की बदौलत नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 206 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। कैप कोबरा के लिए चार्ल लेग्वेल्ट औऱ वेरनॉन फिलैंडर ने 2-2 विकेट लिए।