एनरिक नॉर्खिया और सिसंदा मगाला को देना होगा फिटनेस टेस्ट, 2023 वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर संशय

Updated: Mon, Sep 18 2023 16:09 IST
Image Source: IANS

Anrich Nortje:  भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप-2023 में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया और सिसंदा मगाला की उपलब्धता इस सप्ताह फिटनेस टेस्ट के बाद निर्धारित की जाएगी।

इस तेज गेंदबाजों की जोड़ी को वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका की शुरुआती 15 सदस्यीय टीम में नामित किया गया था, लेकिन तब से उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया पर हाल ही में 3-2 वनडे सीरीज की जीत में केवल एक-एक मैच खेला, क्योंकि नॉर्खिया को पीठ के निचले हिस्से में चोट लगी है, वहीं मगाला को बाएं घुटने में चोट लगी है।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार, उनके शामिल किए जाने पर अंतिम फैसला 23 सितंबर को साउथ अफ्रीका के भारत रवाना होने से पहले लिया जाएगा, शुरुआती संकेतों में कहा गया है कि दोनों पर वनडे वर्ल्ड कप के लिए यात्रा नहीं करने का खतरा है।

मुख्य कोच रॉब वाल्टर ने कहा, "हम उन्हें वहां चाहते थे। वर्ल्ड कप में चोटिल खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने में मुश्किल होती है क्योंकि तब आपको बाहर होने के लिए कई कारण बताना होता है।"

Also Read: Live Score

यदि नॉर्खिया या मगाला में से कोई वर्ल्ड कप से चूक जाता है, तो साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एंडिले फेहलुकवायो को शामिल करने की सबसे अधिक संभावना है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें