इस खिलाड़ी ने बर्थडे पर किया T20I में डेब्यू, बना दिया इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड

Updated: Thu, Aug 05 2021 17:16 IST
Image Source: Google

नॉर्वे के ओपनिंग बल्लेबाज फैजान मुमताज (Faizan Mumtaz) ने गुरुवार (5 अगस्त) को जर्मनी में खेले गए टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बर्थडे पर टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू करते हुए फैजान 0 के स्कोर पर स्टम्प आउट हो गए। 

31 साल के फैजान दुनिया के पहले पुरुष क्रिकेटर बन गए हैं जो बर्थडे पर टी-20 इंटरनेशन में डेब्यू करते हुए 0 के स्कोर पर आउट हुए हैं। 

इसके अलावा फैजान दूसरे ओपनिंग बल्लेबाज हैं जो टी-20 डेब्यू पर 0 के स्कोर पर स्टम्प आउट हुए हैं। इससे पहले साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज साहिबजादा फरहानी 0 के स्कोर पर स्टम्प आउट हो गए थे। 

यह पहला मौका है जब जर्मनी में कोई पुरुष इंटरनेशनल मैच खेला गया है। इससे पहले जर्मनी में 1997 में महिला टीम का इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया था। बता दें कि जर्मनी ने नॉर्वे और फ्रांस के साथ टी-20 सीरीज का आयोजन किया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें