आलोचकों के प्रति जवाबदेह नहीं हूं धोनी

Updated: Tue, Mar 08 2016 22:21 IST

कोलकाता, 8 मार्च (Cricketnmore): भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने एशिया कप के फाइनल में खेली गई छोटी लेकिन तूफानी पारी को अपने आलोचकों को जवाब बताने से इनकार कर दिया। मंगलवार को धौनी ने कहा कि वह आलोचकों से विचलित नहीं होते। धोनी ने कहा कि आलोचना हमेशा होती है लेकिन उनका काम है कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, वह उसे निभाएं। उन्होंने फाइनल में सात गेंदों में 20 रन की तूफानी पारी खेली थी। 

धोनी ने संवाददाताओं से कहा, "मैं यहां किसी को जवाब देने के लिए नहीं हूं। भारत अगर बांग्लादेश से एशिया कप के फाइनल में हार जाता तो यह बड़ी खबर होती। मेरा मानना है कि ऐसे काफी लोग होते हैं जो बहुत कुछ कहते हैं लेकिन मेरा काम खेलना है और अपनी जिम्मेदारी को निभाना है।" 

धोनी ने कहा, "आलोचना हमेशा होती है क्योंकि लोगों को लगता है कि वह इस तरह से नहीं उस तरह से किया जाना चाहिए था। मेरा काम अपनी जिम्मेदारी निभाना है।" 

धोनी अपने संन्यास के सवालों को लेकर काफी परेशान रहते हैं। टीम जब एशिया कप के लिए रवाना हो रही थी तब भी धौनी से उनके संन्यास को लेकर एक पत्रकार ने सवाल पूछा था जिस पर घौनी भड़क उठे थे और उन्होंने कहा था कि संन्यास को लेकर उनसे आगे कोई सवाल नहीं किया जाए।

एजेंसी


 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें