WATCH: ‘Gazza’ या ‘Garry’ नहीं अब Fil...', Alex Carey ने Nathan Lyon को दिया नया मजेदार निकनेम

Updated: Sat, Dec 20 2025 19:41 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर नाथन लायन को सालों से ‘गैज़ा (Gazza)’ या ‘गैरी (Garry)’ के नाम से जाना जाता रहा है, लेकिन अब टीम के अंदर उन्हें एक नया और मजेदार निकनेम मिल गया है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज 2025-26 के तीसरे टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने बार-बार लायन को ‘फिल्थी (Filthy)’ और ‘फिल’ कहकर पुकारा, जिसने सभी का ध्यान खींचा।

दरअसल, इस नए नाम के पीछे की वजह भी दिलचस्प है। पिछले टेस्ट में टीम से बाहर किए जाने पर नाथन लायन ने खुद कहा था कि वह खुद को “Absolutely Filthy” यानी बेहद निराश महसूस कर रहे हैं। इसी बयान को पकड़ते हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने उन्हें यह नया निकनेम दे दिया।

चौथे दिन के खेले के बाद एलेक्स कैरी ने मीडिया से बीचतीच के दौरान इस पर पूछे जाने पर हँसते हुए कहा कि टीम के अंदर अगर कोई कुछ कह देता है, तो उसे भुलाया नहीं जाता। उन्होंने साफ किया कि लायन टीम के बीच बेहद लोकप्रिय हैं और इस तरह की चुटकी को मुस्कुराकर स्वीकार करते हैं।

वहीं, इस मैच में नाथन के प्रदर्शन की बात करें तो मैदान पर भी लायन ने अपनी अहमियत साबित की। पहली पारी में दो विकेट हासिल करने के बाद चौथे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी में भी उन्होंने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए अब तक तीन विकेट झटक लिए हैं और इंग्लैंड को दबाव में ला दिया। उनकी कड़ी मेहनत आखिरकार रंग लाई और ऑस्ट्रेलिया मैच में मजबूत स्थिति में नजर आया। इंग्लैंड को आखिरी दिन अभी भी जीत के लिए 90 ओवरों में 228 रन बनाने होंगे और टीम 6 विकेट खो चुकी है।

Also Read: LIVE Cricket Score

गौरतलब है कि ‘गैज़ा’ नाम लायन को ऑस्ट्रेलियन फुटबॉल के दिग्गज गैरी लायन से मिलते-जुलते सरनेम की वजह से मिला था। अब ‘फिल्थी’ भले ही मजाक में दिया गया हो, लेकिन यह एक बार फिर दिखाता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के ड्रेसिंग रूम का माहौल कितना हल्का-फुल्का और दोस्ताना रहता है।

TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें