क्रिस गेल हुए दुखी, कहा अब फ्रेंचाइजी क्रिकेट में सम्मान नहीं मिलता !

Updated: Tue, Nov 26 2019 14:34 IST
twitter

जोहान्सबर्ग, 26 नवंबर | वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने कहा है कि उन्हें फ्रेंचाइजी क्रिकेट में अब सम्मान नहीं मिलता और अगर वह अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो टीमें उन्हें बोझ समझने लगती हैं। गेल इस समय दक्षिण अफ्रीका की टी-20 लीग मांजी सुपर लीग (एमएसएल) में जोजी स्टार्स से खेल रहे थे। इस लीग की छह पारियों में गेल ने 101 रन ही बनाए थे।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने गेल के हवाले से लिखा है, "जैसे ही मैं एक-दो मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं करता तो ऐसा लगता है कि क्रिस गेल टीम के लिए बोझ है।"

उन्होंने यह बात अपनी टीम की श्वाने स्परटस के खिलाफ हार के बाद संवाददाता सम्मेलन में कही। उन्होंने कहा, "मैं सिर्फ इस टीम की बात नहीं कर रहा हूं। यह वो चीज है जो मैंने काफी पहले से फ्रेंचाइजी क्रिकेट में देखी है। ऐसा लगता है कि एक इंसान पूरी टीम के लिए बोझ है। मुझे सम्मान नहीं मिलने वाला है। लोग भूल जाते हैं कि आपने क्या किया है। मुझे सम्मान नहीं मिलता है।"

गेल ने कहा, "और मैं सिर्फ इस फ्रेंचाइजी की बात नहीं कर रहा। मैं आम बात कर रहा हूं। जहां तक कि खिलाड़ियों की भी। मैं खिलाड़ियों, प्रबंधन, प्रबंधन के मुखिया, बोर्ड सदस्य सभी की बात कर रहा हूं। क्रिस गेल फेल हो गया, ये उसके करियर का अंत है, वह अच्छा नहीं है, वह बेहद खराब खिलाड़ी है इस तरह की सभी बातें मुझे सुनने को मिलती हैं। मैंने इन चीजों का सामना किया है।"

एमएसएल में इस सीजन स्टार्स और गेल दोनों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। टीम अपने सभी छह मैच हार गई। आखिरी मैच में गेल ने 54 रन जरूर बनाए थे लेकिन इससे पहले की पांच पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 47 रन ही निकले थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें