ईशान किशन नहीं चोटिल ऋषभ पंत की जगह पाँचवे टेस्ट के लिए CSK के लिए खेल चुका यह खिलाड़ी जुड़ेगा टीम से
Rishabh Pant Replacement: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की परेशानी बढ़ गई है, क्योंकि ऋषभ पंत चोट की वजह से पांचवाँ टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। लग रहा था उनकी जगह ईशान किशन को मौका मिलेगा, लेकिन वह खुद फिट नहीं हैं। ऐसे में अब उनकी जगह तमिलनाडु का स्टार बिकेटकीपर बल्लेबाज, जो पहले चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी खेल चुका है को टीम में जोड़ा जा सकता है।
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। चौथे टेस्ट की पहली पारी में बुधवार, 23 जुलाई को पहले दिन ऋषभ पंत को क्रिस वोक्स की गेंद पर पैर की उंगली पर चोट लगी थी। स्कैन में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई, जिसके बाद बताया जा रहा है कि पंत 6 हफ्ते तक मैदान से बाहर रहेंगे और पांचवां टेस्ट (31 जुलाई से) नहीं खेल पाएंगे।
हालांकि पंत दूसरे दिन शार्दुल ठाकुर के आउट होने के बाद दर्द के बावजूद मैदान पर उतरकर बल्लेबाज़ी करन आए और अपना अर्धशतक भी पुरा किया, लेकिन विकेटकीपिंग नहीं कर पाएंगे। बीसीसीआई ने साफ किया है कि चौथे टेस्ट की बाकी पारी में पंत जरूरत पड़ने पर ही बल्लेबाज़ी करेंगे और ध्रुव जुरेल उनकी जगह विकेटकीपिंग करेंगे।
क्यास यह लगाए जा रहे थे कि पंत की गैरमौजूदगी में ईशान किशन को वापसी का मौका मिलेगा, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक किशन भी फिट नहीं हैं। ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट के अनुसार, ईशान स्कूटी से गिरने की वजह से टखने में चोटिल हो गए हैं और उनके बाएं पैर में प्लास्टर और 10 टांके लगे हैं।
ऐसे में अब ‘क्रिकबज़’ की रिपोर्ट के अनुसार, तमिलनाडु से खेलने वाले और आईपीएल में चन्नई सुपर किंग्स के खेल चुके नारायण जगदीशन जल्द इंग्लैंड के लिए रवाना होकर टीम से जुड़ सकते हैं। फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में जगदीशन का शानदार रिकॉर्ड रहा है 52 मैचों में 3373 रन, औसत 47.50, 10 शतक और 14 अर्धशतक।
Also Read: LIVE Cricket Score
टीम इंडिया के पास फिलहाल ध्रुव जुरेल प्लेइंग इलेवन में बतौर मुख्य विकेटकीपर मौजूद हैं, लेकिन बैकअप के तौर पर जगदीशन को इंग्लैंड भेजा जा सकता है।