टीम इंडिया मैनेजमेंट का आया बयान, रोहित- कोहली और केएल राहुल के अलावा ये दिग्गज भी करेंगे कमाल

Updated: Mon, Jul 08 2019 18:32 IST
Twitter

8 जुलाई।  आईसीसी विश्व कप-2019 में भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन उसके शीर्ष-3 बल्लेबाज-रोहित शर्मा, विराट कोहली और लोकेश राहुल ने बनाए हैें और देखा गया है कि यह तीनों विकेट पर नहीं होते तो मध्यक्रम टीम को संभाल नहीं पाता, लेकिन टीम प्रबंधन ने इस बात को साफ कर दिया है कि वह इन तीनों पर निर्भरता को लेकर चिंतित नहीं है।

न ही उसे इस बात की चिंता है कि अगर यह तीनों विफल हो गए तो टीम का क्या होगा। रोहित ने अभी तक आठ मैच खेले हैं और पांच शतकों के साथ 647 रन बनाए हैं। उनके बाद कप्तान विराट कोहली आते हैं जिनके हिस्से 442 रन हैं और तीसरे स्थान पर लोकेश राहुल हैं जिनके नाम 360 रन हैं। चौथे नंबर पर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं। उन्होंने अभी तक 223 रन बनाए हैं। 

अन्य बल्लेबाजों के मौका मिलने पर विफल होने पर जसप्रीत बुमराह ने कहा, "आप इसे इस तरह से नहीं देख सकते। यह दोनों तरफ से होता है। अगर आपका शीर्ष क्रम रन कर रहा है तो यह अच्छी बात है। हर किसी ने यहां अच्छा किया है औ्र राहुल ने आस्ट्रेलिया में भी अच्छा किया था। अभी तक हमारे लिए यह अच्छा रहा है। सभी ने साथ ही विकेट भी लिए हैं।"

बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने भी कहा है कि मध्य क्रम को मौका नहीं मिल रहा है लेकिन जब भी उसे मौका मिला है उसने अच्छा किया है। 

बांगर ने कहा, "मुझे नहीं लगता क्योंकि जिसको मौका मिला है उसने अच्छा किया है सिर्फ अफगानिस्तान के खिलाफ मैच को छोड़कर। लेकिन इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने अपना काम किया है, धोनी ने अपना किया है यहां तक कि ऋषभ पंत ने भी कुछ अच्छी पारियां खेलीं हैं।"

उन्होंने कहा, "इसलिए सभी अच्छी लय में हैं और इस तरह की चीजें लगातार हो रही हैं।"भारत को विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मंगलवार को भिड़ना है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें